हार्दिक पांड्या की भाभी का सोशल मीडिया पर जलवा, जेठानी नताशा से है ऐसा रिश्ता
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी एक शानदार क्रिकेटर हैं। हार्दिक की तरह वो भी ऑलराउंडर हैं और दोनों ही देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। क्रुणाल को टी20 विश्व कप नहीं खेल रहे लेकिन हार्दिक वर्ल्ड कप में जमकर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी अफवाहों का दौर लगातार जारी है कि पत्नी नताशा स्टैंकोविच (Natasha Stankovic) के साथ वाकई रिश्ते में दरार आई है या नहीं। उधर छोटे भाई क्रुणाल पांड्या की निजी जिंदगी अच्छी चल रही है और हम आपको उनकी पत्नी यानी हार्दिक की भाभी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनके भी खूब फैंस हैं।
कौन हैं पांड्या परिवार की छोटी बहू?
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की पत्नी यानी पांड्या परिवार की छोटी बहू हैं पंखुरी शर्मा। पंखुरी एक पूर्व मॉडल हैं और इसके साथ ही वो इवेंट और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट बिजनेस से भी जुड़ी रह चुकी हैं।
क्रुणाल और पंखुरी की जोड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रुणाल और पंखुरी की पहली मुलाकात का जरिया आईपीएल बना था। पंखुरी इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी रही हैं और 2016 में आईपीएल के दौरान ही पहली बार दोनों ने एक दूसरे को देखा था। फिर एक दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की उम्र बराबर है क्रुणाल और पंखुरी दोनों 33 साल के हैं।
दोनों ने 2017 में की शादी
दोनों की दोस्ती इतनी जल्दी प्यार में बदली की 2017 में दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया। दोनों की शादी में करीबी लोगों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई थीं। साल 2022 में दोनों को पहला बेटा हुआ जिसका नाम कवीर है। वहीं कुछ ही महीने पहले अप्रैल 2024 में उनके दूसरा बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम वायु है।
नताशा के साथ अच्छी दोस्ती
हार्दिक और नताशा के बीच जैसी भी मतभेद की अफवाहें आ रही हों लेकिन नताशा और पंखुरी के बीच में हमेशा से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं। दोनों की अच्छी दोस्ती है और सोशल मीडिया पर भी तमाम तस्वीरें और वीडियो इसके गवाह हैं।
शानदार है पांड्या परिवार
काफी संघर्ष के बाद हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने मेहनत करके यहां तक का सफर तय किया है। साधनों की कमी के बावजूद क्रिकेटर बनने का सपना नहीं छोड़ा और आज दोनों भारत के जाने-माने क्रिकेटर हैं जिसमें छोटा भाई तो अब टीम इंडिया का उपकप्तान भी है।
सूर्य या चंद्रमा, पृथ्वी के ज्यादा करीब कौन है?
Dec 13, 2024
Cold Moon के साथ साल को कहें अलविदा, पर Wolf Moon कर रहा आपका इंतजार; जानें कब और कहां करें दीदार
GHKKPM 7 Maha Twist: बोरिया-बिस्तर के साथ आशका को बाहर फेंकेगा अर्श, सौतन को अपने घर में बसाएगी सवि
भारत का मिनी लंदन, शायद ही आपको पता होगा नाम, केवल 5 हजार होगा खर्चा
बार-बार पेट में दर्द से रो रहा बच्चा? तो राहत दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, कुछ ही देर में हंसता-खेलता दिखेगा आपका लाडला
पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू ऑफिसर, जानें कौन है राजेंद्र मेघवार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited