हार्दिक पांड्या की भाभी का सोशल मीडिया पर जलवा, जेठानी नताशा से है ऐसा रिश्ता

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी एक शानदार क्रिकेटर हैं। हार्दिक की तरह वो भी ऑलराउंडर हैं और दोनों ही देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। क्रुणाल को टी20 विश्व कप नहीं खेल रहे लेकिन हार्दिक वर्ल्ड कप में जमकर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी अफवाहों का दौर लगातार जारी है कि पत्नी नताशा स्टैंकोविच (Natasha Stankovic) के साथ वाकई रिश्ते में दरार आई है या नहीं। उधर छोटे भाई क्रुणाल पांड्या की निजी जिंदगी अच्छी चल रही है और हम आपको उनकी पत्नी यानी हार्दिक की भाभी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनके भी खूब फैंस हैं।

01 / 05
Share

कौन हैं पांड्या परिवार की छोटी बहू?

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की पत्नी यानी पांड्या परिवार की छोटी बहू हैं पंखुरी शर्मा। पंखुरी एक पूर्व मॉडल हैं और इसके साथ ही वो इवेंट और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट बिजनेस से भी जुड़ी रह चुकी हैं।

02 / 05
Share

क्रुणाल और पंखुरी की जोड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रुणाल और पंखुरी की पहली मुलाकात का जरिया आईपीएल बना था। पंखुरी इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी रही हैं और 2016 में आईपीएल के दौरान ही पहली बार दोनों ने एक दूसरे को देखा था। फिर एक दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दोनों की उम्र बराबर है क्रुणाल और पंखुरी दोनों 33 साल के हैं।

03 / 05
Share

दोनों ने 2017 में की शादी

दोनों की दोस्ती इतनी जल्दी प्यार में बदली की 2017 में दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया। दोनों की शादी में करीबी लोगों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई थीं। साल 2022 में दोनों को पहला बेटा हुआ जिसका नाम कवीर है। वहीं कुछ ही महीने पहले अप्रैल 2024 में उनके दूसरा बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम वायु है।

04 / 05
Share

नताशा के साथ अच्छी दोस्ती

हार्दिक और नताशा के बीच जैसी भी मतभेद की अफवाहें आ रही हों लेकिन नताशा और पंखुरी के बीच में हमेशा से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं। दोनों की अच्छी दोस्ती है और सोशल मीडिया पर भी तमाम तस्वीरें और वीडियो इसके गवाह हैं।

05 / 05
Share

शानदार है पांड्या परिवार

काफी संघर्ष के बाद हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने मेहनत करके यहां तक का सफर तय किया है। साधनों की कमी के बावजूद क्रिकेटर बनने का सपना नहीं छोड़ा और आज दोनों भारत के जाने-माने क्रिकेटर हैं जिसमें छोटा भाई तो अब टीम इंडिया का उपकप्तान भी है।