हार्दिक पांड्या इस मामले में धोनी से आगे निकले, अब खतरे में माही का एक और रिकॉर्ड

Hardik Pandya Vs MS Dhoni: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी20 क्रिकेट के एक खास आंकड़े में पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में खेले गए भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच के दौरान पांड्या ने ये कमाल किया और अब वो माही के एक और टी20 रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गए हैं।

हार्दिक पांड्या की शानदार पारी
01 / 05

हार्दिक पांड्या की शानदार पारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर हार्दिक पांड्या ने कम समय के अंदर अपने बल्ले से धमाल मचाया। पांड्या ने 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत ने ये मुकाबला 86 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।और पढ़ें

धोनी से इस मामले में आगे निकले पांड्या
02 / 05

धोनी से इस मामले में आगे निकले पांड्या

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टी20 मैच से पहले तक पांड्या और धोनी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौके जड़ने के मामले में बराबरी पर थे। लेकिन अब मैच में पांड्या ने दो चौके जड़ते ही धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

धोनी और पांड्या ने टी20 में कितने चौके लगाए
03 / 05

धोनी और पांड्या ने टी20 में कितने चौके लगाए

हार्दिक पांड्या अब टी20 में चौके लगाने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है। पांड्या दिल्ली में लगाए गए दो चौकों के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 118 चौकों के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। वहीं धोनी के नाम 116 चौके हैं।

अब माही के एक और रिकॉर्ड के करीब हार्दिक
04 / 05

अब माही के एक और रिकॉर्ड के करीब हार्दिक

चौकों के बाद अब हार्दिक पांड्या अपने पूर्व कप्तान धोनी के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। ये है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का आंकड़ा। धोनी ने टी20 करियर के 98 मैचों में 1617 रन बनाए थे। पांड्या अब 1594 रन पूरे कर चुके हैं और धोनी से आगे निकलने से सिर्फ 24 रन दूर हैं।

पांड्या के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
05 / 05

पांड्या के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े

हार्दिक पांड्या ने 2016 में करियर का आगाज करने के बाद से अब तक 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 81 पारियों में 143.21 के स्ट्राइक रेट से 1594 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वो भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन बनाने वालों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited