बुमराह को टी20 में इस मामले में पछाड़ सकते हैं हार्दिक, टॉप-5 में हैं ये भारतीय गेंदबाज

IND vs BAN, Hardik Pandya vs Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम भारत ने मेहमान टीम बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने पहले एक विकेट चटकाए और फिर अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले के बाद गेंदबाजी के मामले में हार्दिक पंड्या अपनी टीम के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को पछाड़ सकते हैं। आइए टी20 फॉर्मेट में टॉप-5 गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

गेंदबाज नंबर-1

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 80 मैचों में कुल 96 विकेट चटकाए हैं।

02 / 05
Share

गेंदबाज नंबर-2

भुवनेश्वर कुमार टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने में वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 87 मैचों में कुल 90 विकेट झटके थे।

03 / 05
Share

गेंदबाज नंबर-3

दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 70 मैचों में कुल 89 विकेट लिए हैं।

04 / 05
Share

गेंदबाज नंबर-4

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में कुल 87 विकेट चटकाए हैं।

05 / 05
Share

गेंदबाज नंबर-5

युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट झटने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 55 मैचों में कुल 86 विकेट चटकाए हैं।