ये खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान

टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को अब नए कोच के साथ टी20 में नए कप्तान की भी तलाश होगी। 6 जुलाई से जिंबाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया जा रही है। उस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि फिलहाल ये माना जा रहा है कि एक सीरीज के लिए गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का टी20आई का नया कप्तान कौन बन सकता है?

01 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के फाइनल में 16 रन का बचाव करते हुए जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या रोहित के बाद टीम का कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का शानदार ढंग से नेतृत्व करते हुए टीम को दो बार फाइनल में पहुंचाया और पहली ही प्रयास में चैंपियन बनाया। हालांकि गुजरात के बाद मुंबई इंडियन्स की कमान संभालते हुए बतौर कप्तान वो नाकाम रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें टीम का नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद हार्दिक ने अधिकांश मौकों पर टीम की कप्तानी की थी।

02 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

अपने करिश्माई गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया को टी20 विश्व कप खिताब जिताने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 टीम के नए कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं। जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के दौरे पर पिछले साल वनडे विश्व कप से पहली टीम इंडिया की कमान संभाली थी और टीम को जीत दिलाई थी। तीनों फॉर्मेट में खेलना ही बुमराह की कप्तानी की राह की बाधा बन सकता है। वो टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज हैं और बीसीसीआई अपनी योजनाओं के हिसाब से निर्णय करेगा।

03 / 05
Share

शुभमन गिल

शुभमन गिल को टीम इंडिया के भविष्य का खिलाड़ी और कप्तान माना जा रहा है। आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने के बाद वो अपनी कप्तानी की काबीलियत दिखा चुके हैं। सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन तीन धाकड़ खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद वो टी20 टीम का नियमित हिस्सा होंगे और टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। टी20 की कप्तानी के जरिए ही उन्हें भविष्य में वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए तैयार किया जा सकता है। ऐसे में वो टी20 टीम का कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं।

04 / 05
Share

ऋषभ पंत

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत ने सड़क दुर्घटना वाले हादसे से उबरकर टीम इंडिया में शानदार वापसी की है। पंत ने टी20 विश्व कप में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर शानदार प्रदर्शन किया। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर रहे। इसके अलावा वो भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वो कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं। पहले भी पांच टी20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 2 में टीम इंडिया को जीत और 2 में हार मिली। एक मुकाबला रद्द हो गया था।

05 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि उनके पास कप्तानी का बड़ा अनुभव नहीं है। उन्‍होंने 7 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्‍तानी भी की है। इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं और 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।