रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

Most Sportsmen Search on Google 2024: साल 2023 का आखिरी महिला चल रहा है। इस साल कई बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट हुए। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा भी देखने को मिला। इन्हीं सब चीजों को लेकर गूगल ने उन लोगों की लिस्ट जारी की है, जो भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए। गूगल के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सबसे ज्यादा सर्च नहीं किया गया। गूगल पर सर्च करने के मामले में विनेश फोगाट पहले नंबर पर हैं। आइए जानते हैं कि इस साल टॉप-10 लोगों में कितने स्पोर्ट्स पर्सन शामिल हैं।

293
01 / 05

293

हार्दिक पंड्या
02 / 05

हार्दिक पंड्या

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी गूगल पर छाए रहे। वे मैदान पर प्रदर्शन करने के साथ पत्नी से तलाक लेने और रोहित की जगह भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान बनने को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहे थे। हार्दिक गूगल में सर्च करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।और पढ़ें

शशांक सिंह
03 / 05

शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी में चर्चा में बने रहे थे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद फैंस ने उनको गूगल पर जमकर सर्च किया था। वे गूगल पर सर्च करने के मामले में छठवें नंबर पर हैं।

अभिषेक शर्मा
04 / 05

अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर फैंस के साथ गूगल सर्च में लगातार बने हुए थे। यही वजह है कि वे गूगल पर सर्च करने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ पारी भी खेली थी।

लक्ष्य सेन
05 / 05

लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी इस साल गूगल पर सर्च करने के मामले में टॉप-10 में रहे। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर कई दिग्गजों को पटखनी दी, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा था और मेडल से भी चूक गए थे। हालांकि, वे सर्च के मामले में 10वें नंबर पर रहे थे।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited