रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

Most Sportsmen Search on Google 2024: साल 2023 का आखिरी महिला चल रहा है। इस साल कई बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट हुए। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा भी देखने को मिला। इन्हीं सब चीजों को लेकर गूगल ने उन लोगों की लिस्ट जारी की है, जो भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए। गूगल के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सबसे ज्यादा सर्च नहीं किया गया। गूगल पर सर्च करने के मामले में विनेश फोगाट पहले नंबर पर हैं। आइए जानते हैं कि इस साल टॉप-10 लोगों में कितने स्पोर्ट्स पर्सन शामिल हैं।

01 / 05
Share

विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने के कारण महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट गूगल के साथ लोगों के दिलों पर छाई हुई थीं। गूगल पर सर्च करने के वाले में वे टॉप पर रहीं।और पढ़ें

02 / 05
Share

हार्दिक पंड्या

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी गूगल पर छाए रहे। वे मैदान पर प्रदर्शन करने के साथ पत्नी से तलाक लेने और रोहित की जगह भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान बनने को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहे थे। हार्दिक गूगल में सर्च करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।और पढ़ें

03 / 05
Share

शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी में चर्चा में बने रहे थे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद फैंस ने उनको गूगल पर जमकर सर्च किया था। वे गूगल पर सर्च करने के मामले में छठवें नंबर पर हैं।और पढ़ें

04 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर फैंस के साथ गूगल सर्च में लगातार बने हुए थे। यही वजह है कि वे गूगल पर सर्च करने के मामले में 9वें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ पारी भी खेली थी।और पढ़ें

05 / 05
Share

लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी इस साल गूगल पर सर्च करने के मामले में टॉप-10 में रहे। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर कई दिग्गजों को पटखनी दी, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा था और मेडल से भी चूक गए थे। हालांकि, वे सर्च के मामले में 10वें नंबर पर रहे थे।और पढ़ें