पांड्या मैच जिता रहे थे, तभी नताशा ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 रनों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देते हुए फखर जमान और शादाब खान के 2 अहम विकेट लिए। उधर पांड्या भारत को मैच जिता रहे थे, तभी उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक अजीब पोस्ट डाल दिया। कुछ ही दिन पहले खबरें आई थीं कि दोनों के बीच अब सब ठीक है, लेकिन इस पोस्ट के बाद मतभेद की चर्चाएं फिर शुरू हो गई हैं।
हार्दिक पांड्या चमके
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने फखर जमान और शादाब खान के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और चार ओवर में सिर्फ 24 रन लुटाए। भारत ने ये मुकाबला छह रन से जीता। पाकिस्तान की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार साबित हुई जबकि टीम इंडिया ने आयरलैंड के बाद अब पाकिस्तान को भी हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी पांड्या ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
पत्नी नताशा से मतभेद जारी?
हार्दिक पांड्या खराब आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से पुराने रंग में लौटने लगे हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी में चीजें ठीक होती नजर नहीं आ रही हैं। पत्नी नताशा के साथ तलाक की खबरें कुछ दिन पहले तक अफवाहें साबित हो गई थीं, लेकिन एक ताजा पोस्ट ने फिर इन खबरों को हवा दे दी है।
नताशा का इंस्टाग्राम पोस्ट
हार्दिक की पत्नी नताशा ने जब भारत-पाकिस्तान मैच खेला जा रहा था, तब टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने की जगह एक इंस्टा स्टोरी डाली जिसमें लिखा था- कुछ परिस्थितियां आपका दिल तोड़ देती हैं, लेकिन आपकी आंखें खोल देती हैं।
टीम इंडिया को बधाई तक नहीं
कुछ समय पहले तक हार्दिक पांड्या के हर आईपीएल मैच या टीम इंडिया के मुकाबले में पति व भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करने वाली नताशा ने टी20 विश्व कप में भारत की दोनों जीत के बाद एक बधाई संदेश पोस्ट नहीं किया है ना ही हार्दिक की तारीफ की है।
क्या फोटो री-स्टोर करना मजबूरी?
कुछ ही दिन पहले जब पांड्या-नताशा के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही थीं तभी नताशा ने अचानक अपने इंस्टा अकाउंट से डिलीट की गई हार्दिक की सभी फोटो को दोबारा री-स्टोर कर दिया था। इससे लगा सब ठीक हो गया है। लेकिन क्या वो सिर्फ कुछ समय के लिए छवि ठीक रखने का पीआर स्टंट था क्योंकि पांड्या इस समय बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
क्या होता है लोबिया, जिसका पौधा स्पेस में उग गया
Jan 20, 2025
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited