मैदान पर ही नहीं अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं ये ब्यूटी क्वीन

Harleen Deol Beautiful Photo: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिलास टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज तीसरे और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। लेकिन इस बीच भारतीय महिला टीम की ब्यूटी क्वीन हरलीन देओल की जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि, उनकेा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन आज वे अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं।

01 / 05
Share

भारतीय महिला टीम की हैं सदस्य

चंडीगढ़ की रहने वाली हरलीन देओल भारतीय महिला टीम की सदस्य हैं। उन्होंने 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वे अभी तक वनडे और टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं।

02 / 05
Share

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑलराउंड प्रदर्शन

26 साल की हरलीन देओल का इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑलराउंड प्रदर्शन है। उन्होंने अभी तक 34 मैच खेले हैं। इसमें 10 वनडे मैचों में 207 रन बनाए हैं। इसके अलावा 24 टी20 मैचों में 251 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में दो अर्धशतक और टी20 में एक अर्धशतक जड़ा है।

03 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था अंतिम मुकाबला

हरलीन देओल विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के दौरान चोटिल हो गई थीं। इसके चलते वे लीग से बाहर हो गई थीं। घुटने की सफल सर्जरी हुई थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

04 / 05
Share

अपनी स्टाइल को लेकर रहती हैं चर्चा में

हरलीन मैदान पर चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं। इसको लेकर उनकी जमकर चर्चा होती है, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा उनकी स्टाइलिस्ट लुक को लेकर भी होती है। अपने स्टाइल को लेकर वे आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं।

05 / 05
Share

आज 26 साल की हो गईं हरलीन

हरलीन देओल आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था। हरलीन ने 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।