महिला टी20 वर्ल्ड कप में ये पांच खिलाड़ी बन सकती है गेमचेंजर
Five Indian Players Game Changers in Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 3 अक्टूबर से होगा और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 अक्टूर को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। आइए जानते हैं कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में कौन पांच खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।
हरमनप्रीत कौर
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी। हरमनप्रीम कौन का टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 173 मैचों में कुल 3426 रन बनाए हैं और 32 विकेट भी चटकाए हैं।
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना विश्व कप में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। उन्होंने 141 20 मुकाबले में 122.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 3493 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।
दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम के भरोसेमंद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने 117 टी20 मुकाबले में 5.97 की इकोनॉमी से 131 विकेट चटकाए हैं और 104.29 की स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।
रेणुका सिंह ठाकुर
रेणुका सिंह बड़े मैचों में विकेट चटकाने में माहिर हैं। वे टीम के जरूरत के हिसाब से विकेट लेती हैं। उन्होंने 47 टी20 मैचों में 6.40 की इकोनॉमी से कुल 50 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दो पारियों में 4-4 विकेट और एक बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
राधा यादव
भारतीय टीम की भरोसेमंद गेंदबाज राधा यादव अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अच्छा खास परेशान करती हैं। उन्होंने 80 टी20 मैचों में 6.55 की स्ट्राइक रेट से 90 विकेट चटकाए हैं।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited