आत्महत्या करना चाहती थी ये भारतीय एथलीट

Who is Harmilan Bains: साल 2023 के एशियाई खेलों में भारत को एथलेटिक्स में दो सिल्वर मेडल दिलाने वाली एथलीट हरमिलन बैंस पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थीं। चोटिल होने की वजह से उनका पेरिस ओलंपिक में भाग लेने का सपना टूट गया। चोट उनकी राह का रोड़ा बनी और इसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गईं और आत्महत्या करने का विचार करने लगीं।

एशियन गेम्स 2022 में जीते थे दो पदक
01 / 08

एशियन गेम्स 2022 में जीते थे दो पदक

हरमिलन बैंस ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में महिलाओं की 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते थे। उनका सपना पेरिस में इस सफलता को दोहराना था। लेकिन वो चोटिल होने के वजह से ऐसा नहीं कर सकीं।

मॉडलिंग बन रही है सहारा
02 / 08

मॉडलिंग बन रही है सहारा

हरमिलन बैंस डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए अन्य रास्ते तलाश रही हैं। वो मॉडलिंग की दुनिया में अपने लिए नया करियर तलाश रही हैं।

हरमिलन के खूल में है खेल
03 / 08

हरमिलन के खूल में है खेल

हरमिलन बैंस के खूल में खेल बहता है। उनकी मां माधुरी सिंह भी रनर थीं और अर्जुन अवार्ड विजेता हैं। उन्होंने साल 2002 में बुसान एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता था। उनके पिता अमनदीप बैंस भी अपने जमाने के मशहूर रेसर रहे हैं। उन्होंने साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीता था।

मां के गर्भ में पूरी की थी पहले रेस
04 / 08

मां के गर्भ में पूरी की थी पहले रेस

जब उनकी मां तीन महीन की गर्भवती थीं तब उन्हें पंजाब राज्य बिजली बोर्ड में अपनी नौकरी बनाए रखने के लिए 1500 मीटर की दौड़ में भाग लेना पड़ा था। ऐसे में हरमिलन कहती हैं कि उन्होंने अपनी पहली रेस मां के पेट में ही पूरी कर ली थी।

पढ़ाई में अच्छी थीं हरमिलन
05 / 08

पढ़ाई में अच्छी थीं हरमिलन

हरमिलन पढ़ाई में अच्छी थीं और वो पढ़-लिखकर इंजीनियर या साइंटिस्ट बनना चाहती थीं। लेकिन उनका परिवार उन्हें रनर बनाना चाहता था।

पेरिस ओलंपिक में लेना चाहती थीं भाग
06 / 08

​पेरिस ओलंपिक में लेना चाहती थीं भाग

हरमिलन ने अपने डिप्रेशन के बारे में चर्चा करते हुए कहा, मैंने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन लगातार चोटें लगीं जिन्होंने मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ। पेरिस ओलंपिक में भाग नहीं ले पाने की वजह से वो डिप्रेशन में थीं।

कहलाती हैं ट्रैक की क्वीन
07 / 08

कहलाती हैं ट्रैक की क्वीन

हरमिलन खुद को रेसिंग ट्रैक की क्वीन मानती हैं। उनके सोसल मीडिया हैंडल द क्वीन के नाम से ही हैं।

सर्जरी के बारे में कर रही हैं विचार
08 / 08

सर्जरी के बारे में कर रही हैं विचार

हरमिलन को ग्रेड-3 का टियर है। वो अपनी सर्जरी के बारे में विचार कर रही हैं। सर्जरी के बाद वो 9 महीने तक ट्रैक पर नहीं उतर पाएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited