IPL 2025 में ऐसी होगी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग 11

Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आईपीएल का एक बार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी मेगा ऑक्शन से पहले टीम में कई अहम बदलाव करना चाहेगी। कुछ बड़े बदलाव रिटेंशन नियमों की वजह से होंगे कुछ नीलामी के दौरान टीम मैनेजमेंट को मजबूरन करने होंगे। अगर दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की बारी आई तो हैदराबाद की टीम पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को रिटेन करके हेनरिक क्लासेन को मजबूरन टीम से रिलीज करना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करें कि आईपीएल नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

01 / 05
Share

अभिषेक और ट्रेविस हेड करेंगे ओपनिंग

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर यह हो सकती है कि पिछले सीजन ओपनिंग में धमाल मचाकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाली अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी निश्चित तौर पर नीलामी से पहले रिटेन होगी और ये जोड़ी एक बार फिर टीम के लिए ओपनिंग करती दिखाई देगी।

02 / 05
Share

मिडिल ऑर्डर को ब्रूक और रेड्डी देंगे जान

सनराइजर्स हैदराबाद अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को टीम में शामिल करेगी। उनका साथ देने के लिए लोकल ब्वॉय नीतीश रेड्डी आएंगे। रेड्डी प्लेइंग-11 में शामिल ऑलराउंडर होंगे जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा सकते हैं।

03 / 05
Share

फिनिशर की भूमिका में होंगे शशांक सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फिनिशन की भूमिका शशांक सिंह अदा करेंगे। पंजाब किंग्स के लिए जो कारनामा शशांक ने अपने पहले सीजन में किया उसी अंदाज में वो बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश करेंगे। इससे पहले पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस रहेंगे।

04 / 05
Share

वॉशिंगटन सुंदर और कोटियान संभालेंगे स्पिन आक्रमण

सनराइजर्स हैदराबाद में स्पिन गेंदबाजी की कमान प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियान के हाथों में होगी।

05 / 05
Share

कमिंस संभालेंगे पेसर्स की कमान

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी। उनका साथ देने के लिए टीम में टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर होंगे।