IPL 2025 में ऐसा होगा DC का बैटिंग ऑर्डर, एक तो शतक पर शतक लगा रहा है
Delhi Capitals Batting Order IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद सभी टीमों का रूप लगभग पूरी तरह से बदल चुका है। अधिकतर खिलाड़ियों की टीमें अब बदल चुकी हैं। टी20 में बल्लेबाजों का रुतबा अलग ही होता है इसलिए ऑक्शन में भी बल्लेबाजों पर खूब रकम खर्च की गई और सभी 10 टीमों ने एक से एक बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग ऑर्डर अब कैसा होगा। ऋषभ पंत पहली बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे और कप्तान भी बदल जाएगा। दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में तमाम धुरंधर बल्लेबाज शामिल हैं।


आईपीएल 2025 में दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में 72.80 करोड़ रुपये खर्च किए और 18 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें 16 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वैसे तो ऑलराउंडर्स को जोड़ लें तो उनके पास एक से एक बल्लेबाज मौजूद है लेकिन उनकी प्लेइंग-11 में किन धुरंधर बैटर को जगह मिलेगी यहां जानते हैं।


दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स
इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे भारतीय दिग्गज केएल राहुल जिनको 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया है और वही टीम के विकेटकीपर भी होंगे। वहीं ओपनिंग में उनका साथ देंगे ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क जिनको 9 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज
दिल्ली के लिए इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी महारथी फाफ डु प्लेसिस जिनको 2 करोड़ में खरीदा गया है। वहीं चौथे नंबर पर आएंगे सहवाग के अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज करुण नायर जिनको 50 लाख में खरीदा है।
नंबर.5 का बल्लेबाज शतकों की बारिश कर रहा है
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर.5 पर आएंगे इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज हैरी ब्रुक जो इन दिनों शतकों की बौछार करने में व्यस्त हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में वो लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
छठे नंबर पर ट्रिस्टन स्टब्स
दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वो छठे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं।
सातवें नंबर पर ऑलराउंडर पटेल
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिनको फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वो सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे और कई बार उनको बैटिंग ऑर्डर में जरूरत के हिसाब से प्रमोट भी किया जा सकता है।
इन बल्लेबाजों का नंबर भी आएगा
प्लेइंग-11 में किन बल्लेबाजों को प्रमुखता से जगह मिलेगी उनके नाम तो आपको बता दिए हैं, लेकिन इनके अलावा भी दिल्ली के पास 7 और नए ऑलराउंडर्स हैं जिनमें आशुतोश शर्मा भी शामिल हैं। वहीं टीम में समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा जैसे शानदार बल्लेबाज भी मौजूद हैं।
किस मुगल बादशाह की कब्र भारत से उखाड़ दी गई
Apr 1, 2025
एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास
IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई
धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर
IPL 2025 में रातों-रात इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिल गई पहचान
'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी
शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल
यूनुस ने फिर खेला गंदा खेल, चीन पहुंचकर जिनपिंग के सामने किया पूर्वोत्तर भारत का जिक्र, मंशा पर उठे सवाल
क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited