IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप पर है ये खिलाड़ी

IPL 2025, Most wickets in an IPL season: आईपीएल के नए सीजन का आगाज अगले साल यानी 2025 के मार्च-अप्रैल में हो सकता है। टूर्नामेंट के दौरान कई बार गेंदबाज मैच का रुख बदल देते हैं। हालांकि, ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता है। वहीं, आईपीएल इतिहास के पन्नों को पलटकर देते हैं कि एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले घातक गेंदबाज के बारे में।

01 / 05
Share

हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर की ओर से खेल रहे हर्षल पटेल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप स टॉप पर हैं। उन्होंने 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे।

02 / 05
Share

ड्वेन ब्रावो

कोलकाता नाइटराइडर्स के नए मेंटोर ड्वेन ब्रावो भी आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाए चुके हैं। वे हर्षल पटेल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उन्होंने 2013 में 18 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए थे।

03 / 05
Share

कागिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे कागिसो रबाडा आईपीएल की एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे नंबर र हैं। उन्होंने 2021 में 17 मैचों में 30 विकेट चटकाए थे।

04 / 05
Share

लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके लसिथ मलिंगा भी आईपीएल की एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटका चुके हैं। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2011 में 16 मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए थे।

05 / 05
Share

जेम्स फॉकनर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके जेम्स फॉकनर भी आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटका चुके हैं। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2013 में 16 मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए थे।