डेब्यू से पहले चमका केकेआर का यह खिलाड़ी, फाइफर के साथ जड़ दिया फिफ्टी

​टीम इंडिया का बुलावा आते ही केकेआर के स्टार गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा दिया। फाइफर लेने के साथ-साथ उन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी भी खेली।

01 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका

आईपीएल में और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिली है। शमी की अनुपस्थिति में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिल सकता है।

02 / 05
Share

गजब फॉर्म में हैं हर्षित

भारत के लिए भले हर्षित अभी डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह भारतीय टीम में मौका डिजर्व करते हैं। रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

03 / 05
Share

फाइफर और फिफ्टी एक ही मैच

हर्षित ने असम के खिलाफ मैच में न केवल 5 विकेट चटकाए बल्कि अर्धशतकीय पारी भी खेल दी। उन्होंने 78 गेंद में 59 रन की पारी खेली और मैच में अब तक 6 विकेट भी ले चुके हैं।

04 / 05
Share

आईपीएल में भी मचाया था धमाल

यह पहला मौका नहीं है, बल्कि उन्होंने बीते आईपीएल सीजन में भी केकेआर से खेलते हुए गजब की गेंदबाजी की थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 19 विकेट चटकाए। वहीं से वह गौतम गंभीर की नजर में आए।

05 / 05
Share

IPL ट्रॉफी भी उठा चुके हैं हर्षित

हर्षित राणा की गेंदबाजी का ही धमाल था कि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल जीता। हर्षित राणा को तीसरे सीजन में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बहुत उम्मीद होगी।