बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी

​Border Gavaskar Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए मंच सज चुका है और अब सभी को 22 नवंबर का इंतजार है जब इस सीरीज की शुरुआत होगी। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसमें जहां दिग्गजों को जगह दी गई है वहीं कई युवा चेहरों पर भी भरोसा जताया गया है। आइए जानते हैं कौन से वो खिलाड़ी हैं जो कि इस श्रृंखला में डेब्यू कर सकते हैं।


जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम
01 / 05

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मात दी है। ऐसे में टीम इंडिया एक और बार कंगारुओं को हराकर जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज काफी अहम है।

नीतीश कुमार रेड्डी
02 / 05

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी एक अच्छे बैटिंग ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। उनके पास मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी संभालने के साथ-साथ गेंदबाजी की भी कला है ऐसे में उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

हर्षित राणा
03 / 05

हर्षित राणा

हर्षित राणा ने डोमेस्टिक से लेकर आईपीएल तक में अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया है। अगर कोई भी प्रमुख गेंदबाज चोटिल होता है तो उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरन
04 / 05

अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं और उन्हें आखिरकार मौका मिला है। वे रोहित की गैरमोजूदगी में पहले ही मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

भारत का स्क्वॉड
05 / 05

भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited