भारत के पाकिस्तानी दामाद ने वैष्णो देवी पर किया ऐसा पोस्ट, हुआ वायरल

Hasan Ali on Raisi attack: रियासी में हुआ आतंकी हमला (Reasi Terror Attack) वाकई दिल दहला देने वाला था। न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदी की जा रही है। एक तरफ जहां कई भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों ने इसकी निंदा की है वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भी इस आतंकी घटना को गलत बताते हुए एक पोस्ट किया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।


01 / 05
Share

हसन अली ने जीता दिल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर रियासी में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए 'ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक' (All Eyes On Vaishno Devi Attack) का पोस्ट शेयर किया है और इस हमले की निंदा की है। ये किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए पोस्ट करना बड़ी बात है। उनकी इस पोस्ट को लेकर जमकर तारीफ हो रही है।​

02 / 05
Share

पत्नी सामिया आरजूं ने भी शेयर किया पोस्ट

बात सिर्फ हसन अली तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उनकी वाइफ समिया आरजू ने भी 'ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक' (All Eyes On Vaishno Devi Attack) का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए शेयर किया। उनकी पत्नी सामिया आरजूं भारत की रहने वाली हैं।​

03 / 05
Share

कौन हैं हसन अली की पत्नी सामिया आरजूं?

​बता दें कि हसन अली की पत्नी सामिया आरजूं पेशे से इंजीनियर हैं और फिलहाल दुबई में रहती हैं। उन्होंने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनाटिक्स की पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं। इसके बाद उन्होंने जेट एयर वेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उनकी दुबई में हसन अली से मुलाकात हुई थी।​

04 / 05
Share

2019 में की थी शादी

​बता दें कि हसन अली और सामिया ने दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में दुबई में निकाह कर लिया था। वैसे हसन अली की वाइफ ज्यादातर विदेश में रहती हैं लेकिन जब वह पाकिस्तान आती हैं तो खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में छा जाती है।​

05 / 05
Share

टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह

​पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। वे फिलहाल वाइटिलिटी ब्लास्ट में बर्मिंघम बीयर्स के लिए खेल रहे हैं।​