शमी भैय्या नहीं आएंगे वापस, गाने गाकर ट्रोल हो गईं हसीन जहां

Hasin Jahan Viral Video: मोहम्मद शमी से अलग हो चुकी हसीन जहां एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार फैंस उन्हें मोहम्मद शमी के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं। दोनों साल 2014 में विवाह बंधन में बंधे थे, लेकिन 2018 में हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।

01 / 06
Share

क्यों सुर्खियों में हैं हसीन जहां

सोशल मीडिया पर एकबार फिर हसीन जहां सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हें शमी के फैंस ने कायदे से ट्रोल किया है। दरअसल हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था जिसे लेकर वह बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। फैंस उनके इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

02 / 06
Share

रील बनाकर ट्रोल हुईं हसीन जहां

मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। वह लगातार रील बनाकर शेयर करती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह बॉलीवुड के गानों पर रील बनाकर शेयर कर रही हैं। ऐसे ही एक गाने पर शमी के फैंस ने उनकी ट्रोलिंग कर दी।

03 / 06
Share

वापस नहीं आएंगे शमी भैय्या

हसीन जहां ने शनिवार को एक रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनका यह रील मोहम्मद शमी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और सबने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा कुछ भी कर लो अब शमी भैय्या वापस नहीं आएंगे।

04 / 06
Share

बेटी के साथ रहती है हसीन जहां

मोहम्मद शमी की बेटी जो उनको जान से भी प्यारी है। हसीन जहां के साथ ही रहती हैं। शमी को अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा इन दोनों को देना होता है।

05 / 06
Share

इतना मिलता है गुजारा भत्ता

रिपोर्ट्स की मानें तो शमी को हर महीने एक लाख तीस हजार रुपये देने पड़ते हैं। जिसमें 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए और 80 हजार उनकी बेटी के लिए होता है।

06 / 06
Share

पोस्ट के माध्यम से साधती है निशाना

हसीन जहां सोशल मीडिया के माध्यम से शमी पर निशाना साधते रहते हैं। यही कारण है कि उनके हर रील को फैंस शमी से जोड़कर देखते हैं और इस बार उनकी ट्रोलिंग भी कर दी।

लेटेस्ट न्यूज