इस भारतीय क्रिकेटर का करियर खत्म मान लीजिए, गौतम गंभीर के फैसले ने किया पक्का

IND vs SL T20I Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल का आगाज होने जा रहा है, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं ने एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जिससे श्रीलंकाई टीम सबसे ज्यादा घबराती है। क्या इस क्रिकेटर का करियर खत्म मान लिया जाए।

गंभीर युग की शुरुआत और एक बड़ा फैसला
01 / 05

गंभीर युग की शुरुआत और एक बड़ा फैसला

टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है जहां वो तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के साथ शुरुआत करेगी। उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। ये दौरा नए कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत होगी। सभी की नजरें इस टीम पर हैं जो अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली चयन समिति ने कोच गंभीर के साथ मिलकर चुनी है। लेकिन गंभीर के एक फैसले ने दिग्गज भारतीय का करियर खत्म करने पर मुहर लगा दी है और श्रीलंकाई टीम भी इससे बहुत खुश होगी।और पढ़ें

इस धुरंधर को किया नजरअंदाज
02 / 05

इस धुरंधर को किया नजरअंदाज

टी20 वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठे सिर्फ एक खिलाड़ी की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकी और वो थे कुलदीप यादव। टूर्नामेंट में कुलदीप यादव जमकर चमके भी इसलिए अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिल सका। अब भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भी चहल का सेलेक्शन नहीं हुआ है।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
03 / 05

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक भारत और श्रीलंका के बीच जितने मुकाबले हुए हैं उसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आंकड़े मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं।

चहल का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन
04 / 05

चहल का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 से 2023 के बीच 13 मैच खेले और सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.48 रहा और औसत 17.34 रहा। श्रीलंका के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट है।

सर्वाधिक विकेट फिर भी टी20 करियर खत्म
05 / 05

सर्वाधिक विकेट फिर भी टी20 करियर खत्म?

जाहिर तौर पर कुलदीप यादव इस समय बेहतर विकल्प नजर आते हैं और वो लय में भी हैं लेकिन क्या युजवेंद्र चहल का करियर अब इसी वजह से खत्म माना जा सकता है। आपको बता दें कि भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट भी चहल के नाम हैं। उन्होंने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited