इस भारतीय क्रिकेटर का करियर खत्म मान लीजिए, गौतम गंभीर के फैसले ने किया पक्का

IND vs SL T20I Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल का आगाज होने जा रहा है, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं ने एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जिससे श्रीलंकाई टीम सबसे ज्यादा घबराती है। क्या इस क्रिकेटर का करियर खत्म मान लिया जाए।

01 / 05
Share

गंभीर युग की शुरुआत और एक बड़ा फैसला

टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है जहां वो तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के साथ शुरुआत करेगी। उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। ये दौरा नए कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत होगी। सभी की नजरें इस टीम पर हैं जो अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली चयन समिति ने कोच गंभीर के साथ मिलकर चुनी है। लेकिन गंभीर के एक फैसले ने दिग्गज भारतीय का करियर खत्म करने पर मुहर लगा दी है और श्रीलंकाई टीम भी इससे बहुत खुश होगी।

02 / 05
Share

इस धुरंधर को किया नजरअंदाज

टी20 वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठे सिर्फ एक खिलाड़ी की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकी और वो थे कुलदीप यादव। टूर्नामेंट में कुलदीप यादव जमकर चमके भी इसलिए अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिल सका। अब भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भी चहल का सेलेक्शन नहीं हुआ है।

03 / 05
Share

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक भारत और श्रीलंका के बीच जितने मुकाबले हुए हैं उसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आंकड़े मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं।

04 / 05
Share

चहल का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 से 2023 के बीच 13 मैच खेले और सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.48 रहा और औसत 17.34 रहा। श्रीलंका के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट है।

05 / 05
Share

सर्वाधिक विकेट फिर भी टी20 करियर खत्म?

जाहिर तौर पर कुलदीप यादव इस समय बेहतर विकल्प नजर आते हैं और वो लय में भी हैं लेकिन क्या युजवेंद्र चहल का करियर अब इसी वजह से खत्म माना जा सकता है। आपको बता दें कि भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट भी चहल के नाम हैं। उन्होंने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।