टॉयलेट जाने नहीं देता ये बल्लेबाज, धुआंधार पारी देखकर महान क्रिकेटर ने की अनोखी तारीफ

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में क्राइस्टचर्च के मैदान पर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। मैच में मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में एक इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा था जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। ऐसी पारी खेली कि हर तरफ इस खिलाड़ी की तारीफ हो रही है। इस बल्लेबाजी की पारी देखकर इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने दिलचस्प और अनोखा बयान दे डाला है। आइए जानते हैं इस पारी के बारे में और ज्योफ्री बॉयकॉट ने क्या कुछ कहा है।

01 / 07
Share

हैरी ब्रुक ने ढाया कहर

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में ऐसी पारी खेली कि सब उनके फैन हो गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं और उन्होंने हैरी की पारी को लेकर अपने अंदाज में तारीफ की है।

02 / 07
Share

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहला टेस्ट

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और मेहमान इंग्लिश टीम के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जमकर रन बने। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए तो जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 499 रन बना डाले।

03 / 07
Share

इंग्लैंड को मिला 104 रन का टारगेट

धीरे-धीरे खराब होती पिच पर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 254 रन का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को कुल 104 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल किया और मैच जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत की।

04 / 07
Share

हैरी ब्रुक के बल्ले से निकला तूफान

मैच में अंतर पैदा किया इंग्लैंड की पहली पारी ने जिसमें इंग्लिश टीम ने 499 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान रहा हैरी ब्रुक का। जब इंग्लैंड 71 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी तब ब्रुक ने 123 गेंदों में शतक लगाकर सबको दंग कर दिया।

05 / 07
Share

ब्रुक ने खेली विशाल पारी

हैरी ब्रुक यहीं नहीं रुके, उन्होंने 186 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। आउट होने से पहले हैरी ब्रुक ने 197 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वो 323 मिनट तक पिच पर टिके रहे।

06 / 07
Share

ज्योफ्री बॉयकॉट ने ऐसे की तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट हैरी ब्रुक की पारी और टेस्ट करियर से इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने कहा कि जब हैरी मारना शुरू करता है तो सब अपनी जगह ठहर जाते हैं। उसकी बल्लेबाजी लोगों को टॉयलेट जाने से भी रोक देती है। ये खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को चुनौती दे सकता है।

07 / 07
Share

IPL में ना खेलने का फैसला लिया

हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर, एशेज सीरीज और देश को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। उनको 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उसके बाद वो आईपीएल नहीं खेले।