सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर, टॉप पर हैं विराट
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली सबसे बड़ा नाम हैं। हालांकि, भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार द ग्रेट सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। लेकिन अब बात सबसे ज्याजा टैक्स देने वाले क्रिकेटर की। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। आपको बता दें कि यह आंकड़ा प्रीवियर ईयर का है।
किस क्रिकेेटर ने किया ज्यादा टैक्स
फॉरच्यून इंडिया ने साल 2024 में सर्वाधिक टैक्स देने वाले क्रिकेटरों की सूची जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली टॉप पर हैं। आइए जानते हैं कि भारत के टॉप-5 क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने 2024 में दिया है सबसे ज्यादा टैक्स।
टॉप पर हैं विराट कोहली
इस सूची में टॉप पर विराट कोहली हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रीवियस ईयर में विराट ने सर्वाधिक 66 करोड़ रुपये टैक्स दिए।
दूसरे नंबर पर हैं धोनी
इस सूची में दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने विराट के बाद करीब 38 करोड़ रुपये टैक्स दिए।
तीसरे नंबर पर हैं द ग्रेट सचिन
तीसरे नंबर पर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने करीब 28 करोड़ रुपये टैक्स दिए।
चौथे नंबर पर हैं गांगुली
चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 2024 में 23 करोड़ रुपये टैक्स दिए हैं।
5वें पायदान पर हार्दिक पांड्या
5वें पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं। उन्होंने करीब 13 करोड़ रुपये टैक्स दिए हैं।
IPL 2025 में ऐसी होगी SRH की शानदार प्लेइंग 11, कई बड़े चेहरे हुए शामिल
सुबह चाय पीते ही बन जाती है पेट में गैस? बनाते समय में डालें ये देसी चीज, डाइजेशन हमेशा रहेगा दुरुस्त
Train रात में कवर कर लेगी, आखिर क्यों कहते हैं ऐसा, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट
हाथ जोड़ जिंदगी भर ऐश्वर्या के शुक्रगुज़ार रहेंगे अभिषेक बच्चन, तलाक की खबरों के बीच इस एक बात के लिए कहा थैंक यू.. हर पति सीखें
2025 में इन दो राशि वालों को शनि ढैय्या से मिलने जा रही है मुक्ति, अच्छा समय होगा शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited