बाबर ही बनाएंगे रोहित को दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज!

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जारी आईसीसी रैंकिग में कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंनें तीन मैच की सीरीज में 157 रन दो अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बनाए। सीरीज में उनके अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा सका। अक्षर पटेल 79 रन बनाकर सीरीज में दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे।

01 / 05
Share

दूसरे पायदान पर पहुंचे रोहित

रोहित शर्मा चार साल लंबे अंतराल के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे बल्लेबाजों में पायदान पर पहुंचे हैं। वो इससे पहले जनवरी 2020 में वनडे में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने थे।

02 / 05
Share

बाबर से हैं हिटमैन इतने दूर

रोहित शर्मा बाबर आजम को पछाड़कर वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने से एक कदम की दूरी पर हैं। बाबर 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले और रोहित 765 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बाबर को पछाड़ने के लिए रोहित को 60 प्वांइट्स की दरकार है।

03 / 05
Share

रोहित के सिर पर नहीं सजा है नंबर वन का ताज

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बहुत से वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन वो अबतक आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज नहीं बन सके हैं।

04 / 05
Share

भारत की 6 महीने नहीं है वनडे सीरीज

रोहित शर्मा के पास अपने दम पर बाबर पछाड़ने का मौका फिलहाल नहीं है। टीम इंडिया को अब अगली वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेलेगी।

05 / 05
Share

​बाबर बनाएंगे रोहित को नंबर वन

रोहित का वनडे रैकिंग में नंबर वन बनाना बाबर आजम को प्रदर्शन पर निर्भर करता है क्योंकि नंवबर में बाबर को 6 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने हैं। इसमें उनका प्रदर्शन अगर फीका रहता है तो रोहित दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे।