भारत को सुपर 8 में पहुंचने के लिए कितने मैच और जीतने हैं

​India qualification scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में केवल 6 रनों से मात दे दी। ये भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सातवीं जीत थी। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की सुपर 8 में पहुंचने की राह आसान हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत को इसमें पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने जरूरी है।


सुपर 8 में पहुंचने के लिए कितने मैच जरूरी
01 / 05

​सुपर 8 में पहुंचने के लिए कितने मैच जरूरी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ए ग्रूप में है जिसमें 5 टीमें हैं। इन सभी में से केवल 2 टीमें ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी। ऐसे में कोई भी टीम को अपनी जगह पक्की करने के लिए 3 मैच जीतना जरूरी है। अगर 2 टीमों ने 3 या उससे ज्यादा मैच नहीं जीते तो सुपर 8 में 2 मैच जीतने वाली टीम जाएगी।​​

भारत को कितने मैच जीतना जरूरी
02 / 05

​भारत को कितने मैच जीतना जरूरी

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। ऐसे में उसे अब सुपर 8 में पहुंचने के लिए केवल एक मैच जीतना जरूरी है।​

किस टीम से बचे हैं भारत के मैच
03 / 05

किस टीम से बचे हैं भारत के मैच

भारत के दो मैच बचे हैं। टीम बुधवार को यूएसए से भिड़ेगी वहीं बाद में शनिवार को उसकी टक्कर कनाडा से होगी।​

भारत ने कैसे दी पाकिस्तान को मात
04 / 05

भारत ने कैसे दी पाकिस्तान को मात

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम केवल 119 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और 120 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई।​

सुपर 8 में किससे होगी भारत की टक्कर
05 / 05

सुपर 8 में किससे होगी भारत की टक्कर

सुपर 8 में भारत अगर टेबल टॉपर के रुप में पहुंचता है तो उसकी टक्कर ग्रूप सी की नंबर 1 टीम, ग्रूप बी और ग्रूप डी की नंबर 2 टीमों से होगी। मौजूदा स्थिति के हिसाब से भारत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड से भिड़ेगा हालांकि चीजें बदल सकती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited