भारत को सुपर 8 में पहुंचने के लिए कितने मैच और जीतने हैं
India qualification scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में केवल 6 रनों से मात दे दी। ये भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सातवीं जीत थी। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की सुपर 8 में पहुंचने की राह आसान हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत को इसमें पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने जरूरी है।
सुपर 8 में पहुंचने के लिए कितने मैच जरूरी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ए ग्रूप में है जिसमें 5 टीमें हैं। इन सभी में से केवल 2 टीमें ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी। ऐसे में कोई भी टीम को अपनी जगह पक्की करने के लिए 3 मैच जीतना जरूरी है। अगर 2 टीमों ने 3 या उससे ज्यादा मैच नहीं जीते तो सुपर 8 में 2 मैच जीतने वाली टीम जाएगी।
भारत को कितने मैच जीतना जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। ऐसे में उसे अब सुपर 8 में पहुंचने के लिए केवल एक मैच जीतना जरूरी है।
किस टीम से बचे हैं भारत के मैच
भारत के दो मैच बचे हैं। टीम बुधवार को यूएसए से भिड़ेगी वहीं बाद में शनिवार को उसकी टक्कर कनाडा से होगी।
भारत ने कैसे दी पाकिस्तान को मात
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम केवल 119 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और 120 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई।
सुपर 8 में किससे होगी भारत की टक्कर
सुपर 8 में भारत अगर टेबल टॉपर के रुप में पहुंचता है तो उसकी टक्कर ग्रूप सी की नंबर 1 टीम, ग्रूप बी और ग्रूप डी की नंबर 2 टीमों से होगी। मौजूदा स्थिति के हिसाब से भारत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड से भिड़ेगा हालांकि चीजें बदल सकती है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited