चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया,जानें पूरा फॉर्मेंट

​Champions Trophy 2025 Format: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी और खिताबी मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना चाहेगी लेकिन यहां तक का सफर आसान नहीं है।


01 / 05
Share

20 फरवरी से भारतीय टीम के सफर की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम के सफर की शुरुआत 20 फरवरी से होने वाली है। टीम को पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना होगा।

02 / 05
Share

23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला

भारत का लीग स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को होगा जब पाकिस्तान से उनकी टक्कर दुबई में होने वाली है।

03 / 05
Share

न्यूजीलैंड से ग्रूप स्टेज की आखिरी चुनौती

भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा मैच लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च 2024 को होने वाला है। भारत के लिए ये मैच भी जरूरी हो सकता है।

04 / 05
Share

फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

भारत को फाइनल खेलने के लिए लीग स्टेज में चार में से टॉप 2 में रहना होगा। इसके बाद दूसरे ग्रूप की टॉप 2 में से एक टीम से सेमीफाइनल में उसे हराना होगा।

05 / 05
Share

2 बार जीत चुकी चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। टीम ने 2002 में इसे शेयर किया था और वहीं 2013 में आखिरकार जीते थे।