पहली मुलाकात में हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया था, सोच में पड़ गई थीं नताशा
Hardik Pandya And Natasha Stankovic Controversy: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर और भावी कप्तान हार्दिक पांड्या की इस समय जितना चर्चा टी20 विश्व कप जीत को लेकर है। उतनी ही चर्चा पत्नी नताशा स्टैंकोविच से उनके बिखरते रिश्ते की है। हम यहां बताएंगे कि इन दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कैसे हार्दिक ने सबको चौंका दिया था।
हार्दिक-नताशा घरेलू विवाद
भारत के भावी टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टैंकोविच के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नताशा ने अपने एक सोशल मीडिया वीडियो में अचानक कुछ ऐसी बातें कर दीं जिससे फैंस के बीच इनके रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट और बढ़ गई है। नताशा ने इस वीडियो में कहा है कि लोगों को असलियत का पता नहीं है इसलिए अपने आप से कोई धारणाएं ना बनाएं। हार्दिक का नाम ना लेते हुए उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों का हवाला देते हुए उन सभी लोगों को आड़े हाथ लिया जो हार्दिक-नताशा के रिश्ते पर कुछ ना कुछ चर्चाएं कर रहे हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही लोगों को इंतजार है कि कब इनके रिश्ते की हकीकत सबके सामने आएगी।और पढ़ें
सिर्फ झगड़ा या तलाक की नौबत
सभी फैंस के मन में यही सवाल चल रहा है कि ये सिर्फ पति-पत्नी का झगड़ा भर है जो समय के साथ ठीक हो जाएगा या फिर बात इतनी बिगड़ चुकी है कि तलाक की नौबत आ गई है। कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है।
वो पहली मुलाकात
क्या आप जानते हैं कि हार्दिक और नताशा की 2018 में पहली मुलाकात कैसी रही थी। ये एक बेहद दिलचस्प वाकया था जिसके बार में एक इंटरव्यू में नताशा ने खुलकर बात करते हुए जिक्र किया था।
क्या है ये, कौन है ये
नताशा ने हार्दिक को पहली बार एक क्लब में देखा था। वहां पार्टी चल रही थी और हार्दिक अपने ही अजब-गजब अंदाज में तैयार होकर पहुंचे थे, वो हमेशा की तरह बिंदास थे। नताशा ने बताया कि पहली बार हार्दिक को पहली बार देखते ही उनके मुंह से निकला था, क्या है ये, कौन है ये।
हार्दिक ने चौंका डाला
नताशा ने बताया था कि जब पहली बार कोई मिलता है तो आम मुलाकात जैसी होती है इसलिए मैंने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन हार्दिक सीधे गले लग गए। ना नाम जानती थी, ना कुछ, फिर भी वो सीधे गले मिला, वो इतना ज्यादा फ्रैंक था।
पहले से रिश्ते में थीं नताशा?
कहा जाता है कि जब पहली बार हार्दिक से नताशा की मुलाकात हुई, उस समय नताशा किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन उसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता, दोनों मिलने लगे और दो साल के अंदर लॉकडाउन के बीच घर में ही शादी कर ली।
बेटे से मिले, नताशा ने नहीं
टी20 विश्व कप जीतकर लौटने के बाद सबको उम्मीद थी कि पति-पत्नी का आखिरकार अब आमने-सामने आएंगे और बात करके मामला सुलझाएंगे। लेकिन फिर तस्वीरें आती हैं जिसमें हार्दिक अपने बेटे के साथ तो जीत का जश्न मनाते नजर आए लेकिन नताशा दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखीं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited