कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी IPL ट्रॉफी जीती है?

KKR IPL Trophies: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में दोनों टीमों की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होगी। ये दोनों ही टीमें इस खिताब को उठा चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और ये फ्रेंचाइज आईपीएल के इतिहास में दो बार खिताब जीत चुकी है।

दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी केकेआर
01 / 05

दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी केकेआर

​कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को सबसे पहला खिताब आईपीएल 2012 में मिला था। जब गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम जीत गई थी। केकेआर के हाथों में दूसरी ट्रॉफी आईपीएल 2014 में आई थी।​

गंभीर ने ऐसे दिलाई पहली ट्रॉफी
02 / 05

गंभीर ने ऐसे दिलाई पहली ट्रॉफी

​कोलकाता नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 में पहला खिताब मिला था। इसमें केकेआर ने सीएसके को हराया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई ने 190 रन बनाए थे। जिसके जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को केवल 19.4 ओवर में चेज कर लिया था।​

2014 में दोबारा मिली जीत
03 / 05

2014 में दोबारा मिली जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना दूसरा खिताब भी गौतम गंभीर की कप्तानी में ही मिला था। टीम ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने मनीष पांडे की पारी के चलते लक्ष्य को 19.3 ओवर में चेज कर लिया था।​

गौतम गंभीर नए रूप में टीम के साथ
04 / 05

गौतम गंभीर नए रूप में टीम के साथ

गौतम गंभीर केकेआर के लकी चार्म हैं और दो बार खिताब जीता चुके हैं। गंभीर एक बार फिर से टीम से जुड़े हैं। वे इस बार टीम के मेंटोर हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम टेबल टॉपर रही है और फाइनल में तीसरी ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रही है।​

हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती
05 / 05

हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती

​केकेआर की तीसरी ट्रॉफी के सपने के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खड़ी है जो कि बेहतरीन लय में दिख रही है। आज गौतम गंभीर और पैट कमिंस की स्ट्रेटजी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited