Champions Trophy 2025 से पहले कब और कितने वनडे खेलेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। टूर्नामेंट के नौवें संस्करण का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा। टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से लगातार इनकार करने की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन अधर में अटका हुआ है। पाकिस्तान से मेजबानी छिनने या हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। भारतीय टीम इन सब चिंताओं से दूर अपनी तैयारी में जुटी है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कितने मैच कब,कहां और किसके खिलाफ खेलेगी?

टीम इंडिया के बचे हैं तीन मैच
01 / 05

टीम इंडिया के बचे हैं तीन मैच

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्ऱॉफी से पहले केवल तीन मैच बचे हैं। ये मैच टीम इंडिया फरवरी के महीने में खेलेगी।

इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
02 / 05

इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड से घरेलू सरजमीं पर भिड़ेगी और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी।

क्या है सीरीज का कार्यक्रम
03 / 05

क्या है सीरीज का कार्यक्रम

भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे।

कहां खेले जाएंगे मैच
04 / 05

कहां खेले जाएंगे मैच

सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

तैयारी का होगा आखिरी मौका
05 / 05

तैयारी का होगा आखिरी मौका

टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए पहला और आखिरी मौका होगा। श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में इसी वजह से गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से खेलने का अनुरोध किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited