तुम तो ऐसे ना थे, किंग विराट कोहली ने 2024 में बनाए इतने रन

Virat Kohli 2024 Stats: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली का करियर अब उस मोड़ पर नजर आने लगा है जहां उन्हें हर चीज पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत होगी। किंग के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने 2024 में टी20 विश्व कप में अहम पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनने का गौरव तो हासिल कराया, लेकिन अगर आप 2024 में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। ये वो विराट कोहली नहीं जिसका दम भारत भरता आया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में वो फिर सस्ते में आउट हुए और इसी के साथ साल 2024 में उनका सफर समाप्त हुआ। इस कैलेंडर वर्ष विराट कोहली के आंकड़े कैसे रहे, यहां आप खुद देख लीजिए।

साल 2024 में विराट कोहली
01 / 07

साल 2024 में विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दिग्गजों में से एक विराट कोहली के लिए साल 2024 बेहद खराब रहा है। ये एक ऐसा साल है जिसे वो याद करना नहीं चाहेंगे। यहां जानेंगे कि इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कितने रन बनाए।

इस साल विराट की आखिरी पारी
02 / 07

इस साल विराट की आखिरी पारी

साल 2024 में विराट कोहली आखिरी बार मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे। दो विकेट लगातार 25 के स्कोर पर गिर गए थे, ऐसे में कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन किंग कोहली 29 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए।

बहुत खराब रहा 2024
03 / 07

बहुत खराब रहा 2024

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2024 बेहद ही खराब रहा। इस साल टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 46 रनों की पारी से की थी और अंतिम पारी में पांच रन तक ही सीमित रह गए। अब बताते हैं कि इस साल हर प्रारूप में उन्होंने कितने-कितने रन बनाए।

इस साल टेस्ट में विराट के रन
04 / 07

इस साल टेस्ट में विराट के रन

विराट कोहली ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 10 मैच खेले और 24.52 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 19 पारियों में कुल 417 रन बनाए। इस पूरे साल टेस्ट में उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक ही निकला।

विराट के इस साल वनडे में कितने रन
05 / 07

विराट के इस साल वनडे में कितने रन

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 50 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली ने 2024 में सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले। उन्होंने इन तीन मुकाबलों में कुल 58 रन ही बनाए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट के रन
06 / 07

टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट के रन

साल 2024 में विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 मुकाबले खेले और इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 180 रन बने। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल रहा। विश्व कप जीत के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

सारे प्रारूप मिलाकर कितने रन बनाए
07 / 07

सारे प्रारूप मिलाकर कितने रन बनाए

अगर क्रिकेट के सारे फॉर्मेट जोड़कर देखें तो विराट कोहली ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 655 रन ही बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक आया और सिर्फ दो अर्धशतक लगाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited