कैसे मोहम्मद शमी ने इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में दोबारा एंट्री करा दी
IND vs BAN Test Series 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। एक बार फिर टेस्ट टीम में आकाश दीप ने अपनी जगह पक्की करा ली और इसमें अहम भूमिका रही मोहम्मद शमी की, जानिए कैसे।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया कुछ ही दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जमीन पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच होगा।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में दोबारा मौका भी मिला है।
आकाश दीप को दोबारा टीम में मौका
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल गई है। बिहार में जन्मे इस 27 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर ने इससे पहले एक टेस्ट मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और 83 रन देकर पारी में 3 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी की सलाह काम आई
आकाश दीप की टीम इंडिया में फिर से जगह बनने के पीछे दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में उनका प्रदर्शन रहा जिन्होंने उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश ने बताया कैसे मोहम्मद शमी की सलाह उनके काम आ गई।
आकाश ने शमी से पूछा था सवाल
आकाश ने बताया कि, जब आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हैं, तब गेंद की चमक की तरफ मूवमेंट होता है। मैंने उनसे (शमी) बात की कैसे गेंद को अंदर लाया जाए जैसा कि उनको करते कई बार मैंने देखा है। शमी ने जो सलाह दी वो आकाश के लिए फायदेमंद साबित हुई।
मोहम्मद शमी ने दिया ये जवाब
आकाश ने बताया कि मोहम्मद शमी ने बस उनसे इतना कहा गेंद को अंदर लाने के बारे में ज्यादा मत सोचो। वो अपने आप होने लगेगा और वो विकेट लेने वाली गेंद होगी। उन्होंने मुझसे इसकी बार-बार कोशिश करने से मना किया क्योंकि बल्लेबाज सतर्क हो जाते हैं और यही फॉर्मूला काम कर गया।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited