क्रिकेट से कितना कमाते हैं हार्दिक पंड्या, कभी 200 रुपए के लिए खेलते थे मैच
How Much Does Hardik Pandya Earn From Cricket: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंड प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन अब वे अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया। इस बीच, टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक को नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव की मजबूत दावेदारी के कारण वे पीछे रह गए। वे बतौर ऑलराउंडर श्रीलंका के खिलाफ टी20 में खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि कभी हार्दिक को क्रिकेट खेलने के लिए 200 रुपए मिलते थे, लेकिन आज जानते हैं कि हार्दिक क्रिकेट से कितना कमाते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल हैं हार्दिक
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी और हार्दिक पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रहा था शानदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में हार्दिक का शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 3 ओवर में 6.66 की इकोनॉमी से महज 20 रन दिए थे और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप में रहा ऑलराउंड प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 151.57 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट चटकाए भी थे।
हार्दिक 200 रुपए के लिए खेलते थे क्रिकेट
एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक समय था जब वह सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे। हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल गुजरात के अलग-अलग गांव जाते और 200 रुपए कमाने के लिए लोकल टेनिस टूर्नामेंट में खेलते थे।
हार्दिक को हर मैच के लिए इतने रुपए
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या को एक टेस्ट खेलने के लिए करीब 15 लाख रुपए मिलता है। इसी तरह एक वनडे मैचों के लिए 6 लाख रुपए और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हार्दिक आईपीएल से 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। वहीं, हार्दिक बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में ए कैटेगरी में हैं। उनको सालाना 5 करोड़ रुपए मिलता है।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited