गंभीर ने IPL से बतौर प्लेयर की कितनी कमाई, इस साल बिके थे सबसे महंगे

How much Gambhir Earned from IPL as Player: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स की सूची में टॉप-10 में शामिल हैं। गंभीर साल 2008 से 2018 तक आईपीएल में 11 सीजन खेले। गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। गंभीर ने दिल्ली के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की और दिल्ली के साथ ही अंत किया। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार चैंपियन भी बनी। गंभीर ने इस सफलता के बीच आईपीएल से बहुत मोटी कमाई भी की। आज भी वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग से बतौर प्लेयर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर हैं।

01 / 06
Share

गंभीर ने आईपीएल से कमाए इतने करोड़

गौतम गंभीर ने आईपीएल करियर में कुल 94.62 करोड़ रुपये की कमाई की। आईपीएल को अलविदा रहे गंभीर को 6 साल हो गए हैं बावजूद इसके वो लीग से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं।

02 / 06
Share

साल 2011 में हुए थे 14.9 करोड़ में नीलाम

गौतम गंभीर को साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.9 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। वो उस सीजन नीलाम होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। केकेआर में शामिल होने के बाद गंभीर ने उसे दो बार खिताब अपनी कप्तानी में दिलाया।

03 / 06
Share

हर सीजन औसतन कमाए इतने

गौतम गंभीर ने आईपीएल के 11 सीजन में औसतन 8.6 करोड़ रुपये की कमाई की। कई खिलाड़ी तो पूरे करियर में उनकी आईपीएल से हुई सालाना औसतन कमाई जितनी राशि भी नहीं कमा सके।

04 / 06
Share

पहले सीजन में हुए इतने में नीलाम

गौतम गंभीर आईपीएल के पहले सीजन में 3.6 करोड़ रुपये में नीलाम हुए थे। तीन सीजन तक वो दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ रहे। 2011 की नीलामी से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

05 / 06
Share

दिल्ली की टीम में इतने में हुई थी वापसी

गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने साल 2018 में हुई नालामी में महज 2.8 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था।

06 / 06
Share

गंभीर का ऐसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन

गंभीर ने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.24 के औसत और 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाए। जिसमें 36 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93 रन रहा। गंभीर आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके।