सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
What Is Age Difference Of Shoaib Malik And Sana Javed: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2002 में शादी करने के 10 साल बाद तलाक देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। शोएब मलिक ने हाल ही में सना जावेद के साथ अपनी शादी की पहली वर्षगांठ मनाई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ऐसे में एक बार फिर फैंस इंटरनेट पर सर्च करने में जुट गए हैं कि आखिर सानिया-शोएब का रिश्ता क्यों टूटा था और अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद से शोएब की उम्र में कितना फर्क है।
पाकिस्तान क्रिकेट का इश्कजादा
पाकिस्तान क्रिकेट में वैसे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल भरी रही है, लेकिन शोएब मलिक की लव लाइफ सबसे अनोखी रही है। सानिया से तलाक के बाद अब वो सना जावेद के साथ तीसरी शादी निभा रहे हैं। आपको बताते हैं शोएब और सना के बीच उम्र में कितना अंतर है और उनकी ताजा तस्वीरें क्या कुछ कहती हैं।और पढ़ें
शोएब मलिक की पहली शादी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का पहला निकाह आयशा सिद्द्की से 2002 में हुआ था, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और अप्रैल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
फिर सयाली भगत के साथ रिश्ता
इसके बाद तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक कुछ समय तक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री सयाली भगत के साथ रिश्ते में रहे लेकिन जब सानिया मिर्जा से शोएब की सगाई की खबरें आईं तो सयाली के साथ रिश्ता वहीं खत्म हो गया।
दूसरी शादी सानिया के साथ
इसके बाद शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा के साथ निकाह किया। इस रिश्ते को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था लेकिन दोनों ने शादी कर ली और साल 2018 में दोनों को एक बेटा भी हुआ।
अचानक सानिया से तलाक
शादी के 13 साल बीत चुके थे और फिर 2024 की शुरुआत में अचानक खबर आती है कि शोएब-सानिया अलग हो रहे हैं। शुरुआत में तो ये खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर तस्वीरें हटाने की वजह से आई थी, फिर अचानक शोएब ने अपनी तीसरी शादी की तस्वीर पोस्ट करके खलबली मचा दी।
शोएब की तीसरी शादी
शोएब ने पाकिस्तानी की सना जावेद से जनवरी 2024 में तीसरी शादी की और तस्वीरें वायरल हो गईं। बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा था और यही सानिया से अलग होने की वजह बना। सानिया के परिवार ने बाद में ये खुलासा करके चौंका दिया कि सानिया-शोएब का तलाक कुछ महीने पहले ही हो चुका था।
कौन हैं सना जावेद
सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जो वहां के कुछ टीवी कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ क्रिकेट कार्यक्रमों में भी एंकरिंग की थी जिस दौरान वो शोएब मलिक के संपर्क में आई थीं।
शोएब और सना की उम्र में बड़ा फर्क
शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी की उम्र में बड़ा फर्क है। शोएब मलिक का जन्म 1 फरवरी 1982 को हुआ था और वो 42 साल के हैं। जबकि सना जावेद का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में 25 मार्च 1993 को हुआ था और वो 31 साल की हैं। दोनों की उम्र में 11 सालों का फर्क है।
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
पंजाबी पटाखा बनकर आई सपना चौधरी, बालों में परांदा लगाकर चोटी घुमाकर किया जोरदार डांस
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC की दूसरी बैठक 31 जनवरी को
नो एंट्री में घुसा ट्रक, हेड कांस्टेबल ने रुकने का किया इशारा तो ड्राइवर ने कुचला; मौके पर दर्दनाक मौत
Turkey Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भयंकर आग, 68 की मौत और कई घायल
22 January 2025 Rashifal: बुधवार के दिन इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता, प्रमोशन के बन रहे योग
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आयु सीमा क्राइटेरिया में हुआ बदलाव, वैकेंसी भी बढ़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited