सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क

What Is Age Difference Of Shoaib Malik And Sana Javed: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2002 में शादी करने के 10 साल बाद तलाक देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। शोएब मलिक ने हाल ही में सना जावेद के साथ अपनी शादी की पहली वर्षगांठ मनाई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ऐसे में एक बार फिर फैंस इंटरनेट पर सर्च करने में जुट गए हैं कि आखिर सानिया-शोएब का रिश्ता क्यों टूटा था और अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद से शोएब की उम्र में कितना फर्क है।

01 / 08
Share

पाकिस्तान क्रिकेट का इश्कजादा

पाकिस्तान क्रिकेट में वैसे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल भरी रही है, लेकिन शोएब मलिक की लव लाइफ सबसे अनोखी रही है। सानिया से तलाक के बाद अब वो सना जावेद के साथ तीसरी शादी निभा रहे हैं। आपको बताते हैं शोएब और सना के बीच उम्र में कितना अंतर है और उनकी ताजा तस्वीरें क्या कुछ कहती हैं।

02 / 08
Share

शोएब मलिक की पहली शादी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का पहला निकाह आयशा सिद्द्की से 2002 में हुआ था, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और अप्रैल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।

03 / 08
Share

फिर सयाली भगत के साथ रिश्ता

इसके बाद तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक कुछ समय तक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री सयाली भगत के साथ रिश्ते में रहे लेकिन जब सानिया मिर्जा से शोएब की सगाई की खबरें आईं तो सयाली के साथ रिश्ता वहीं खत्म हो गया।

04 / 08
Share

दूसरी शादी सानिया के साथ

इसके बाद शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा के साथ निकाह किया। इस रिश्ते को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था लेकिन दोनों ने शादी कर ली और साल 2018 में दोनों को एक बेटा भी हुआ।

05 / 08
Share

अचानक सानिया से तलाक

शादी के 13 साल बीत चुके थे और फिर 2024 की शुरुआत में अचानक खबर आती है कि शोएब-सानिया अलग हो रहे हैं। शुरुआत में तो ये खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर तस्वीरें हटाने की वजह से आई थी, फिर अचानक शोएब ने अपनी तीसरी शादी की तस्वीर पोस्ट करके खलबली मचा दी।

06 / 08
Share

शोएब की तीसरी शादी

शोएब ने पाकिस्तानी की सना जावेद से जनवरी 2024 में तीसरी शादी की और तस्वीरें वायरल हो गईं। बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा था और यही सानिया से अलग होने की वजह बना। सानिया के परिवार ने बाद में ये खुलासा करके चौंका दिया कि सानिया-शोएब का तलाक कुछ महीने पहले ही हो चुका था।

07 / 08
Share

कौन हैं सना जावेद

सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जो वहां के कुछ टीवी कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ क्रिकेट कार्यक्रमों में भी एंकरिंग की थी जिस दौरान वो शोएब मलिक के संपर्क में आई थीं।

08 / 08
Share

शोएब और सना की उम्र में बड़ा फर्क

शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी की उम्र में बड़ा फर्क है। शोएब मलिक का जन्म 1 फरवरी 1982 को हुआ था और वो 42 साल के हैं। जबकि सना जावेद का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में 25 मार्च 1993 को हुआ था और वो 31 साल की हैं। दोनों की उम्र में 11 सालों का फर्क है।