पिछले साल विराट कोहली ने सिर्फ 655 रन बनाए, फिर भी कमा लिए इतने रुपये
Virat Kohli Earning In 2024: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2024 उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया। आलम ये रहा कि वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछले 12 सालों में अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर फिसल गए। पिछले साल विराट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 655 रन ही बनाए, हालांकि फिर भी बीसीसीआई की मैच फीस तो उनको मिलती ही रही और उससे उन्होंने अच्छी खासी रकम कमाई।
विराट की धुआंधार कमाई जारी
विराट कोहली आज भारतीय क्रिकेट का वो ब्रांड बन चुके हैं जिन पर पैसों की बारिश होती ही रहती है। पिछला साल मैदान पर बहुत खराब गया फिर भी कोहली ने बीसीसीआई की मैच फीस से लगातार अच्छी कमाई की। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने मैच फीस से कितने रुपये कमाए।
साल 2024 में विराट के आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2024 में वनडे, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर कुल 23 मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 21.83 के औसत से सिर्फ 655 रन ही बनाए जो कि उनके स्तर के काफी नीचे रहा।
साल में सिर्फ एक सेंचुरी
विराट कोहली ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक लगाया। वो सेंचुरी भी साल के अंतिम समय पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में आई जहां उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साल में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक ही निकले।
कितनी है विराट की मैच फीस
बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में विराट कोहली टॉप कैटेगरी में आते हैं। उनको एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये, 1 वनडे मैच के 6 लाख रुपये और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं।
किस फॉर्मेट में कितने कमाए
बेशक पूरे साल विराट खराब फॉर्म से जूझते रहे और सिर्फ 655 रन बनाए लेकिन फिर भी उन्होंने बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली मैच फीस से 10 टेस्ट मैचों से 1 करोड़ 50 लाख कमाए, 3 वनडे मैचों से 18 लाख रुपये मैच फीस कमाई। जबकि 10 टी20 मैचों से 30 लाख रुपये मैच फीस कमाई।
मैच फीस से विराट की कुल कमाई
इस तरह साल 2024 में विराट कोहली ने सिर्फ मैच फीस के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई से 1 करोड़ 98 लाख रुपये कमा लिए। यानी 655 रन की कीमत रही तकरीबन 2 करोड़ रुपये।
विज्ञापनों से कमाई अलग
मैच फीस की कमाई तो विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है। उन्होंने 2024 में विज्ञापनों और आईपीएल के जरिए भी जबरदस्त कमाई की है। इसके अलावा उनकी बढ़ती रेस्टोरेंट चेन से भी खूब कमाई हो रही है।
IPL 2025 की सभी दस टीमों के 10 बेस्ट बॉलर
Jan 10, 2025
Amrit Bharat Train: खुश कर देंगी अमृत भारत ट्रेनें, वंदे भारत ट्रेनों को देंगी टक्कर; हाई क्वालिटी गाड़ी में होगा लग्जरी सफर
Bihar New Airport: बिहार से सीधे मिलेगी विदेश के लिए फ्लाइट, बनने जा रहे 2 नए हवाई अड्डे; मिथिला की होगी चांदी
क्या हैं सांता एना हवाएं? जिसकी वजह से भड़क रही कैलिफोर्निया की आग; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
करोड़ों की मालकिन होकर सुधा मूर्ति ने बेटी की शादी में पहनी थी इतनी सादी साड़ी, तो इकलौते बेटे की शादी में मेहंदी तक नहीं लगवाई, गजब है अंदाज
Vande Bharat Sleeper: आ गई लग्जरी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, हर कोच में बनवा सकेंगे पसंदीदा खाना; शताब्दी भी नहीं ले पाएगी टक्कर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited