पिछले साल विराट कोहली ने सिर्फ 655 रन बनाए, फिर भी कमा लिए इतने रुपये

Virat Kohli Earning In 2024: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2024 उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया। आलम ये रहा कि वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पिछले 12 सालों में अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर फिसल गए। पिछले साल विराट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 655 रन ही बनाए, हालांकि फिर भी बीसीसीआई की मैच फीस तो उनको मिलती ही रही और उससे उन्होंने अच्छी खासी रकम कमाई।

01 / 07
Share

विराट की धुआंधार कमाई जारी

विराट कोहली आज भारतीय क्रिकेट का वो ब्रांड बन चुके हैं जिन पर पैसों की बारिश होती ही रहती है। पिछला साल मैदान पर बहुत खराब गया फिर भी कोहली ने बीसीसीआई की मैच फीस से लगातार अच्छी कमाई की। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने मैच फीस से कितने रुपये कमाए।

02 / 07
Share

साल 2024 में विराट के आंकड़े

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2024 में वनडे, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर कुल 23 मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 21.83 के औसत से सिर्फ 655 रन ही बनाए जो कि उनके स्तर के काफी नीचे रहा।

03 / 07
Share

साल में सिर्फ एक सेंचुरी

विराट कोहली ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक लगाया। वो सेंचुरी भी साल के अंतिम समय पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में आई जहां उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साल में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक ही निकले।

04 / 07
Share

कितनी है विराट की मैच फीस

बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में विराट कोहली टॉप कैटेगरी में आते हैं। उनको एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये, 1 वनडे मैच के 6 लाख रुपये और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं।

05 / 07
Share

किस फॉर्मेट में कितने कमाए

बेशक पूरे साल विराट खराब फॉर्म से जूझते रहे और सिर्फ 655 रन बनाए लेकिन फिर भी उन्होंने बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली मैच फीस से 10 टेस्ट मैचों से 1 करोड़ 50 लाख कमाए, 3 वनडे मैचों से 18 लाख रुपये मैच फीस कमाई। जबकि 10 टी20 मैचों से 30 लाख रुपये मैच फीस कमाई।

06 / 07
Share

मैच फीस से विराट की कुल कमाई

इस तरह साल 2024 में विराट कोहली ने सिर्फ मैच फीस के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई से 1 करोड़ 98 लाख रुपये कमा लिए। यानी 655 रन की कीमत रही तकरीबन 2 करोड़ रुपये।

07 / 07
Share

विज्ञापनों से कमाई अलग

मैच फीस की कमाई तो विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है। उन्होंने 2024 में विज्ञापनों और आईपीएल के जरिए भी जबरदस्त कमाई की है। इसके अलावा उनकी बढ़ती रेस्टोरेंट चेन से भी खूब कमाई हो रही है।

लेटेस्ट फोटोज़