बीसीसीआई के इस निर्णय से जले पाकिस्तानियों के दिल

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद वापस स्वदेश पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली विश्व विजेता टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हर खिलाड़ी के चेहरे पर जीत की खुशी नजर आ रही थी। इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई। मुंबई में लाखों प्रशंसकों के हुजूम के बीच भारतीय टीम विक्ट्री परेड करती नजर आई। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये की ईनामी राशि भेंट की। इससे पाकिस्तानी फैन्स के सीने पर सांप लौट गए।

01 / 05
Share

आईसीसी से मिले 20.36 करोड़ रुपये

भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर आईसीसी ने 20.36 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी ट्रॉफी के साथ दिए। यह टी20 विश्व कप इतिहास में मिली सबसे बड़ी ईनामी राशि है।

02 / 05
Share

बीसीसीआई ने दी पांच गुना से ज्यादा राशि

टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि टीम को देने का ऐलान कर दिया। जो कि ईनामी राशि से पांच गुना से ज्यादा था।

03 / 05
Share

पाकिस्तानी करेंसी में मिले 417 करोड़ रुपये

भारतीय टीम को मिली पुरस्कार राशि पाकिस्तानी रुपयों में तकरीबन 417 करोड़ रुपये हैं। जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सालाना बजट के कई मदों से ज्यादा है।

04 / 05
Share

पीएसएल की आमदनी से ज्यादा है ईनाम

उपलब्ध आंकड़ों के पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का कुल रेवेन्‍यू साल 2022 में 732.93 करोड़ रुपये(PKR) था जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग से हुई 334.12 करोड़ रुपये की आमदनी भी शामिल थी। इस लिहाज से देखें तो टीम इंडिया को बीसीसीआई द्वारा दी गई राशि पीएसएल से होने वाली सालाना आमदनी से ज्यादा है।

05 / 05
Share

पीसीबी ने किया था एक लाख डॉलर का ऐलान

पीसीबी अध्यक्ष ने विश्व कप से पहले ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तानी टीम जीती तो टीम के सभी खिलाड़ियों को 1 लाख डॉलर मिलेगी। इस लिहाज से देखें तो 15 लाख डॉलर की ईनामी राशि पाकिस्तानी टीम को मिलती है। जो कि 12 करोड़ रुपये होती जो कि बीसीसीई द्वारा दी गई राशि के दसवें हिस्से से भी कम है।