IPL में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितनी मिलती थी सैलरी

Pakistani Players Playing in IPL: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल में लगभग सभी देशों के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। फटाफट लीग यानी आईपीएल के नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। इसके बाद उनपर बोली लगाई जाती है। आइए जानते हैं कि आईपीएल के पहले सीजन में खेलने वाले पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितना पैसा मिला था और उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।

कामरान अकमल
01 / 05

कामरान अकमल

पाकिस्तानी दिग्गज कामरान अकमल आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। उनको 60 लाख रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने आईपीएल में 6 मैचों में कुल 128 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था।

सोहेल तनवीर
02 / 05

सोहेल तनवीर

सोहेल तनवीर भी आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज तनवीर को 40.16 लाख रुपए में खरीदा गया था। वे आईपीएल के पहले सीजन के टॉप विकेटटेकर रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए थे।

यूनुस खान
03 / 05

यूनुस खान

यूनुस खान भी आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे। उनको 90.36 लाख रुपए में खरीदा गया था। वे 2008 में सिर्फ एक मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 3 रन बना पाए थे।

शाहिद अफरीदी
04 / 05

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी आईपीएल के पहले सीजन में खेल चुके हैं। वे डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे थे। उनको 2.71 करोड़ रुपए मिला था। उन्होंने 10 मैचों में कुल 81 रन बनाए थे और 9 विकेट भी चटकाए थे।

शोएब मलिक
05 / 05

शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक भी आईपीएल के पहले सीजन में खेलते हुए नजर आए हैं। वे दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। उनको 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने 7 मैचों में 52 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited