कितनी मिलती है टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को सैलरी

​टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी का सदस्य नियुक्त किया गया। उन्हें सलिल अंकोला की जगह मिली है। जिन्हें अजीत आगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद जोनल सिस्टम की वजह से समिति से बाहर जाना पड़ा क्योंकि आगरकर और अंकोला दोनो ही मुंबई क्रिकेट बोर्ड या कहें वेस्टर्न जोन से ताल्लुक रखते थे। बीसीसीआई की पांच सदस्यीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी में अब अजीत आगरकर, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और अजय रात्रा पांच सदस्य हो गए हैं। आइए जानते हैं सिलेक्शन कमिटी के सदस्यों को मिलती है कितनी सालाना सैलरी?

मुख्य चयनकर्ता को मिलते हैं 3 करोड़
01 / 05

मुख्य चयनकर्ता को मिलते हैं 3 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर को बीसीसीआई सालाना 3 करोड़ रुपये देता है।

आगरकर के लिए बढ़ी तीन गुना सैलरी
02 / 05

आगरकर के लिए बढ़ी तीन गुना सैलरी

आगरकर को चीफ सिलेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद बीसीसीआई ने सैलरी में तीन गुने का इजाफा किया था। उनसे पहले चीफ सिलेक्टर को 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते थे।

अन्य सिलेक्टर्स की है इतनी सैलरी
03 / 05

अन्य सिलेक्टर्स की है इतनी सैलरी

टीम इंडिया की चयन समिति के अन्य चार सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना बतौर सैलरी बीसीसीआई की ओर से दिए जाते हैं। हालांकि आगरकर की मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्ति के बाद अन्य सिलेक्टर्स की सैलरी में भी इजाफे की बात कही जा रही थी लेकिन क्या फैसला हुआ ये अबतक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

इतना है समिति को कुल अनुभव
04 / 05

इतना है समिति को कुल अनुभव

सीनियर सिलेक्शन कमिटी के पांच सदस्यों ने कुल मिलाकर 284 अंतरराष्ट्रीय मैच(56 टेस्ट, 224 वनडे और 4 टी20) का अनुभव है। अजीत आगरकर ने सबसे ज्यादा 221 मैच(26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20) का अनुभव है। शिव सुंदर दास 28 मैच (23 टेस्ट, 5 वनडे) अजय रात्रा को 18 मैच(6 टेस्ट, 12 वनडे), सुब्रतो बनर्जी 7 मैच( 1 टेस्ट, 6 वनडे) और एस शरथ 0 (132 फर्स्ट क्लास मैच) और पढ़ें

कितना होता है कार्यकाल
05 / 05

कितना होता है कार्यकाल

बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी के सदस्यों का संयुक्त कार्यकाल पांच साल (जूनियर और सीनियर पैनल को मिलाकर) से अधिक नहीं हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited