USA के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण
Pakistan cricket team defeat reasons: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को यूएसए ने रोमांचक तरीके से मात दे दी। मैच में 40 ओवर की समाप्ति के बाद किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। पाकिस्तान को ये हार सालों तक खलने वाली है। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग भी बेहद निराशाजनक रही। आइए जानते हैं पाकिस्तान की हार के 5 बड़े कारण।
बाबर आजम की धीमी पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच में काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने पहली 22 गेंदों पर केवल 7 रन बनाए जिसके चलते पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई और आगे जब बाबर ने तेजी पकड़ी तो वो भी काफी नहीं थी।
बेहद खराब फील्डिंग
पूरे मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही। टीम ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े साथ ही सुपर ओवर में भी आसानी से दो रन दे दिए। जो कि यूएसए के लिए वरदान साबित हुआ।
आजम खान को लगातार मौके देना
पाकिस्तान के युवा सितारे आजम खान 14 मैचों में केवल 88 रन बना पाए हैं। इसके बावजूद उन्हें बार-बार मौका दिया जा रहा है। आजम खान इस मैच में विकेटकीपिंग भी नहीं कर रहे थे ऐसे में उनको खिलाने का कोई सेंस नहीं बनता।
आमिर सुपर ओवर में दिखे कंट्रोल से बाहर
मैच में पाकिस्तान के लिए सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर गेंदबाजी करने आए। लेकिन वे लय से बाहर दिखे। उन्होंने ओवर में तीन वाइड डाल दी और कुछ मिसफिल्ड भी की जो कि टीम के लिए घातक साबित हो गई।
हारिस राउफ का महंगा ओवर
पाकिस्तान की टीम ने एक समय अच्छी वापसी कर ली थी। आखिरी ओवर में यूएसए को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन हारिस राउफ ने रन पिटा दिए और फुल टॉस पर छक्का खा लिया।
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लीपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited