IPL Auction में बिकने वाले खिलाड़ी को कैसे मिलता है पैसा
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। ऑक्शन के टेबल पर एक दिन में कोई अनजान खिलाड़ी स्टार बन जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी को पैसा कैसे मिलता है?
ऑक्शन का पैसा कैसे मिलता है
IPL 2025 से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है। इस दिन रातो-रात खिलाड़ी की किस्मत बदल जाती है। एक दिन में कई अनजान खिलाड़ी करोड़पति बन जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन में जिस रकम में खिलाड़ी बिकता है वह उसे कैसे मिलता है।
ऑक्शन में लगती है करोड़ों की बोली
आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगती है। यहां एक दिन में खिलाड़ी स्टार बन जाते हैं। यह वह दिन होता है जब बड़ा से लेकर छोटा खिलाड़ी टीवी पर नजरें गड़ाए बैठता है कि शायद उनकी किस्मत चमक जाए।
एक बार में नहीं मिलता है पैसा
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आईपीएल में जो खिलाड़ी बिकते हैं उसे एक बार में पैसा नहीं मिलता है। फैंस को ऐसा लगता है कि जैसे कोई खिलाड़ी 3 करोड़ में बिकता है तो अगले ही दिन उसे यह 3 करोड़ मिल जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
पीयूष चावला ने किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी को जो पैसा मिलता है वो कैसे मिलता है। उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया।
पूरे साल भर मिलते रहता है थोड़ा-थोड़ा पैसा
पीयूष चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले खिलाड़ी को पूरी रकम का 20 प्रतिशत मिलता है, फिर कुछ वक्त बाद 60 प्रतिशत मिलता है और फिर ऐसे ही बाकी बचे 20 प्रतिशत दिए जाते हैं। कुल मिलाकर पूरे साल भर तक पैसे आते रहते हैं।
मेगा ऑक्शन में भी होगी पैसों की बारिश
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में बड़ी मात्रा में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है। रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited