टीम इंडिया में जगह तो मिल गई, अब इस खिलाड़ी को कैसे प्लेइंग 11 में उतारेंगे रोहित शर्मा
India Playing 11 Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारतीय जमीन पर उतरेंगे। चयनकर्ताओं ने चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन एक नाम ऐसा है जिसका सेलेक्शन तो हो गया है पर उसका प्लेइंग-11 में खेलना मुश्किल ही लग रहा है। कौन है ये खिलाड़ी और कैसे रोहित शर्मा इनको मैदान पर उतारेंगे।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। इस टेस्ट मैच के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है।
पहली बार इस खिलाड़ी को मिली जगह
इस भारतीय टेस्ट टीम में जो सबसे नया चेहरा हैं, वो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज यश दयाल। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का तोहफा इस खिलाड़ी को मिल तो गया है लेकिन अब एक पेंच फंसा है कि आखिर वो खेल भी पाएंगे या नहीं।
स्पिनर्स में इनका खेलना तय
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें चार स्पिनर मौजूद हैं। चेन्नई की पिच पर मैच है इसलिए तीन स्पिनर तो प्लेइंग-11 में शामिल किए ही जाएंगे। इनमें अश्विन का नाम पक्का है, वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से कोई दो स्पिनर मैदान पर उतरेंगे।
तेज गेंदबाजों में इनका खेलना पक्का है
वहीं अगर 3 स्पिनर खेलते हैं और भारत दो तेज गेंदबाज खिलाता है तो पहली प्राथमिकता अनुभव के आधार पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिलेगी। यानी 5 गेंदबाज जो प्लेइंग-11 में शामिल होंगे उनके नाम लगभग पक्के नजर आ रहे हैं, ऐसे में यश दयाल की एंट्री मुश्किल ही नजर आती है।
ऐसा हुआ तो यश दयाल कर सकते हैं डेब्यू
जैसा कि पिछले कुछ समय से हमने देखा है कि मोहम्मद सिराज उस लय में नजर नहीं आए हैं जैसा कि पहले देखने को मिलता था, इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप में भी प्लेइंग-11 से ड्रॉप किए गए थे। पहले टेस्ट में रोहित सिराज की जगह यश दयाल को आजमा सकते हैं, या फिर उनको कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार करना पड़ सकता है।
ये खिलाड़ी भी दे रहा है टक्कर
वैसे सिराज को बाहर रखना अभी पक्का नहीं कहा जा सकता, ऊपर से यश दयाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे आकाश दीप जो एक पेसर ऑलराउंडर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने हाल में दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेकर खलबली मचाई थी।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited