टीम इंडिया में जगह तो मिल गई, अब इस खिलाड़ी को कैसे प्लेइंग 11 में उतारेंगे रोहित शर्मा
India Playing 11 Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारतीय जमीन पर उतरेंगे। चयनकर्ताओं ने चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन एक नाम ऐसा है जिसका सेलेक्शन तो हो गया है पर उसका प्लेइंग-11 में खेलना मुश्किल ही लग रहा है। कौन है ये खिलाड़ी और कैसे रोहित शर्मा इनको मैदान पर उतारेंगे।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। इस टेस्ट मैच के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है।और पढ़ें
पहली बार इस खिलाड़ी को मिली जगह
इस भारतीय टेस्ट टीम में जो सबसे नया चेहरा हैं, वो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज यश दयाल। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का तोहफा इस खिलाड़ी को मिल तो गया है लेकिन अब एक पेंच फंसा है कि आखिर वो खेल भी पाएंगे या नहीं।और पढ़ें
स्पिनर्स में इनका खेलना तय
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें चार स्पिनर मौजूद हैं। चेन्नई की पिच पर मैच है इसलिए तीन स्पिनर तो प्लेइंग-11 में शामिल किए ही जाएंगे। इनमें अश्विन का नाम पक्का है, वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से कोई दो स्पिनर मैदान पर उतरेंगे।और पढ़ें
तेज गेंदबाजों में इनका खेलना पक्का है
वहीं अगर 3 स्पिनर खेलते हैं और भारत दो तेज गेंदबाज खिलाता है तो पहली प्राथमिकता अनुभव के आधार पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिलेगी। यानी 5 गेंदबाज जो प्लेइंग-11 में शामिल होंगे उनके नाम लगभग पक्के नजर आ रहे हैं, ऐसे में यश दयाल की एंट्री मुश्किल ही नजर आती है।और पढ़ें
ऐसा हुआ तो यश दयाल कर सकते हैं डेब्यू
जैसा कि पिछले कुछ समय से हमने देखा है कि मोहम्मद सिराज उस लय में नजर नहीं आए हैं जैसा कि पहले देखने को मिलता था, इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप में भी प्लेइंग-11 से ड्रॉप किए गए थे। पहले टेस्ट में रोहित सिराज की जगह यश दयाल को आजमा सकते हैं, या फिर उनको कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार करना पड़ सकता है।और पढ़ें
ये खिलाड़ी भी दे रहा है टक्कर
वैसे सिराज को बाहर रखना अभी पक्का नहीं कहा जा सकता, ऊपर से यश दयाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे आकाश दीप जो एक पेसर ऑलराउंडर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने हाल में दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेकर खलबली मचाई थी।और पढ़ें
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लीपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited