क्या है शिखर धवन के 'गब्बर' बनने की कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाज में से एक शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया में हर किसी का एक निक नेम होता है और धवन को लोग प्यार से गब्बर कहकर बुलाते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धवन के इस नाम के पीछे की कहानी क्या है और किसने उनका नाम गब्बर रखा?

धवन के गब्बर बनने की कहानी
01 / 06

धवन के गब्बर बनने की कहानी

24 अगस्त की सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन का निक नेम गब्बर है। क्या आप जानते हैं कि उनका यह नाम कैसे पड़ा और आखिर वो कौन थे जिन्होंने पहली बार धवन को इस नाम से बुलाया।

कोच ने दिया गब्बर नाम
02 / 06

कोच ने दिया गब्बर नाम

शिखर धवन को यह नाम उनके कोच विजय ने एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दिया था जब उन्होंने शोले का एक डायलॉग्स बोलकर अपने साथी खिलाड़ियों का एक ऐसे मैच में मनोबल बढ़या था जब सबका हौसला पस्त हो चुका था।

इस डायलॉग ने धवन को बनाया गब्बर
03 / 06

इस डायलॉग ने धवन को बनाया गब्बर

धवन रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे और सिली प्वाइंट पर बैठे थे। दूसरी टीम बड़ी साझेदारी करती है तो टीम का मनोबल गिर जाता है। ऐसे में धवन ने चिल्लाते हुए शोले फिल्म का 'बहुत याराना है सुअर के बच्चों' वाला डॉयलॉग बोला। साथी खिलाड़ी हंस पड़े। हमारे कोच (विजय) ने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया।

पूरी दुनिया कहने लगी गब्बर
04 / 06

पूरी दुनिया कहने लगी गब्बर

कोच के गब्बर नाम देने के बाद साथी खिलाड़ी भी उन्हें गब्बर के नाम से बुलाले लगे। देखते-देखते फैंस के बीच उनका यह नाम लोकप्रिय हो गया।

आईसीसी इवेंट थी गब्बर की पसंदीदा
05 / 06

आईसीसी इवेंट थी गब्बर की पसंदीदा

आईसीसी के बड़े इवेंट में गब्बर रन बनाने में माहिर थे। उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में (363 रन), 2015 विश्व कप (412 रन) और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में (338 रन) बनाए थे जो भारत की ओर से सर्वाधिक थे।

अब क्या करेंगे गब्बर
06 / 06

अब क्या करेंगे गब्बर

अब गब्बर अपनी दूसरी पारी कहां से शुरू करेंगे। इस बात पर फैंस की नजर होगी। हालांकि, उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह राजनीति में जाने के सवाल को भी पूरी तरह से नकार नहीं रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited