क्या है शिखर धवन के 'गब्बर' बनने की कहानी
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाज में से एक शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया में हर किसी का एक निक नेम होता है और धवन को लोग प्यार से गब्बर कहकर बुलाते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धवन के इस नाम के पीछे की कहानी क्या है और किसने उनका नाम गब्बर रखा?
धवन के गब्बर बनने की कहानी
24 अगस्त की सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन का निक नेम गब्बर है। क्या आप जानते हैं कि उनका यह नाम कैसे पड़ा और आखिर वो कौन थे जिन्होंने पहली बार धवन को इस नाम से बुलाया।
कोच ने दिया गब्बर नाम
शिखर धवन को यह नाम उनके कोच विजय ने एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दिया था जब उन्होंने शोले का एक डायलॉग्स बोलकर अपने साथी खिलाड़ियों का एक ऐसे मैच में मनोबल बढ़या था जब सबका हौसला पस्त हो चुका था।
इस डायलॉग ने धवन को बनाया गब्बर
धवन रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे और सिली प्वाइंट पर बैठे थे। दूसरी टीम बड़ी साझेदारी करती है तो टीम का मनोबल गिर जाता है। ऐसे में धवन ने चिल्लाते हुए शोले फिल्म का 'बहुत याराना है सुअर के बच्चों' वाला डॉयलॉग बोला। साथी खिलाड़ी हंस पड़े। हमारे कोच (विजय) ने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया।
पूरी दुनिया कहने लगी गब्बर
कोच के गब्बर नाम देने के बाद साथी खिलाड़ी भी उन्हें गब्बर के नाम से बुलाले लगे। देखते-देखते फैंस के बीच उनका यह नाम लोकप्रिय हो गया।
आईसीसी इवेंट थी गब्बर की पसंदीदा
आईसीसी के बड़े इवेंट में गब्बर रन बनाने में माहिर थे। उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में (363 रन), 2015 विश्व कप (412 रन) और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में (338 रन) बनाए थे जो भारत की ओर से सर्वाधिक थे।
अब क्या करेंगे गब्बर
अब गब्बर अपनी दूसरी पारी कहां से शुरू करेंगे। इस बात पर फैंस की नजर होगी। हालांकि, उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह राजनीति में जाने के सवाल को भी पूरी तरह से नकार नहीं रहे हैं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited