कैसे गब्बर का नाम पड़ गया 'मिस्टर आईसीसी'

आईपीएल 2025 से पहले भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। धवन की पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर होती है जिन्होंने आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आईसीसी का टैग मिला।

01 / 06
Share

क्यों धवन हैं मिस्टर आईसीसी

शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी का टैग मिला हुआ है। ​साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में से एक थे।

02 / 06
Share

शिखर धवन का करियर

​शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का अंत 167 मैचों में 6,793 रन के साथ किया, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 44.11 है।​

03 / 06
Share

बड़े मैच के खिलाड़ी

शिखर धवन को बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। जब भी मैच बड़ा होता है धवन अपने बल्ले के साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में रन बनाने में महारथ हासिल थी।

04 / 06
Share

धवन को क्यों मिला मिस्टर आईसीसी का टैग

धवन लगातार तीन वनडे के आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें वह दो बार टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।​

05 / 06
Share

आईसीसी में धवन का दबदबा

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने सिर्फ पांच मैचों में 363 रन बनाए। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 338 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 2015 के विश्व कप के दौरान, धवन ने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 412 रन बनाए।

06 / 06
Share

बतौर कप्तान धवन का रिकॉर्ड

धवन ने 15 सीमित ओवरों के मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से आठ में उन्हें जीत मिली और पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।​