कैसे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया टी20 क्रिकेट का नया सिक्सर किंग
All About Sikandar Raza: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच एक गजब का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने 344 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया जो टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुआ। इस स्कोर तक जिम्बाब्वे को पहुंचाने का श्रेय जाता है उनके कप्तान सिकंदर रजा को, जिन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक छक्कों का विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला। यहां जानिए उनकी इस पारी के बारे में और कैसे एक पाकिस्तानी बन गया जिम्बाब्वे का कप्तान और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग छोड़कर बना टी20 का नया सिक्सर किंग।
छा गए सिकंदर और जिम्बाब्वे
टी20 विश्व कप क्वालीफायर अंतरराष्ट्रीय मैच में गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने जो कुछ किया है उसने दुनिया की आंखें खोल दी हैं। इस मैच में जिम्बाब्वे और सिकंदर ने इतने रिकॉर्ड बनाए कि हर जगह इन्हीं की चर्चा है। आपको इस मैच के साथ-साथ सिकंदर रजा के बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं।
जिम्बाब्वे का वर्ल्ड रिकॉर्ड टी20 स्कोर
जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच खेले गए इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट खोकर 344 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने एक टी20 पारी में सर्वाधिक 26 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। बाद में गाम्बिया को कुल 54 रन पर ऑल-आउट करते हुए 290 रनों से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।
सिकंदर बने सुपर हीरो
इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान व ऑलराउंडर सिकंदर रजा सुपरस्टार बने जिन्होंने 33 गेंदों में शतक पूरा किया और बाद में सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 133 रनों की ऐतिहासिक टी20 पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में रिकॉर्ड 15 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 309 का रहा।
पाकिस्तानी बना जिम्बाब्वे का हीरो
सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 24 अप्रैल 1986 को हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान एयर फोर्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी और वो शुरुआत में पाकिस्तान एयर फोर्स में एक फाइटर पायलट बनना चाहते थे, लेकिन नजर के टेस्ट में फेल होने के कारण वो पीछे छूट गए, इसके बाद 2002 में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने सिकंदर
पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़कर जिम्बाबे शिफ्ट होने के बाद सिकंदर स्कॉटलैंड की ग्लासगो युनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चले गए और उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री भी हासिल की। लेकिन उनका मन क्रिकेट में ही अटका रहता था और उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पेशा छोड़कर क्रिकेट को भविष्य चुना।
साल 2013 में किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
साल 2006 में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया और तमाम घरेलू टीमों से होते हुए वो 2013 में जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल रहे। एक ऑलराउंडर के रूप में वो काफी कारगर खिलाड़ी साबित हुए, दुनिया की तमाम टी20 लीग भी उनको बुलाने लगीं और फिर देखते-देखते वो जिम्बाब्वे के कप्तान बन गए।
सिकंदर रजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
अब तक सिकंदर रजा अपने 11 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 17 टेस्ट मैचों में 1187 रन और 34 विकेट दर्ज कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट के 142 मैचों में 7 शतक लगाते हुए 4154 रन बना चुके हैं और 88 विकेट भी लिए हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 95 मैचों में 1 शतक के साथ 2209 रन और 73 विकेट भी झटके हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited