अब मैं धोनी से बात नहीं करता, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिल खोलकर सब कह डाला

Harbhajan Singh On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उनका करियर आगे बढ़ने में मदद की। वहीं, तमाम दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में वो तालमेल बनाते हुए टीम इंडिया को कई खिताब जिताने में सफल भी रहे। हालांकि एक हकीकत ये भी रही है कि जिन दिग्गजों के साथ धोनी खेले, उनमें से कई अब धोनी से अलग-थलग होते नजर आते हैं। हाल में जहां युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि धोनी से कभी उनकी अच्छी दोस्ती नहीं रही, वहीं अब एक और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर का ऐसा ही बयान सुर्खियों में आया है।

धोनी और दोस्ती
01 / 07

धोनी और दोस्ती

एम एस धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जो खिलाड़ियों से मैदान तक ही अपनी दोस्ती सीमित रखने में विश्वास रखते दिखे हैं। उनकी निजी जिंदगी काफी सरल रही है और कुछ ही क्रिकेटर ऐसे रहे जो शुरुआत से अब तक उनके दोस्त हैं। इसी कड़ी में अब एक और पूर्व दिग्गज ने कहा है कि धोनी और उनके बीच सालों से कनेक्शन समाप्त है। कौन है ये क्रिकेटर और उसने क्या कहा, यहां आपको बताते हैं।और पढ़ें

हरभजन सिंह का बड़ा बयान
02 / 07

हरभजन सिंह का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह के ताजा बयान ने खलबली मचाई हुई है। टीम इंडिया और आईपीएल में जिस कप्तान की अगुवाई में वो काफी समय तक खेलते रहे उसी एम एस धोनी को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।

मेरी अब उनसे बातचीत नहीं
03 / 07

मेरी अब उनसे बातचीत नहीं

न्यूज18 से बातचीत में हरभजन सिंह ने धोनी से अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि- नहीं, अब मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता था, तब बातचीत होती थी, अब 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, हमारी कोई बातचीत नहीं है।

उसके पास वजह हो सकती है
04 / 07

उसके पास वजह हो सकती है

हरभजन सिंह ने अपने इस इंटरव्यू में आगे और भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने अपने और धोनी के बीच बातचीत ना होने की वजह को लेकर कहा- मेरे पास इसकी कोई वजह नहीं है। शायद उसके पास है। मुझे नहीं पता क्या कारण है।

DhoniDost5
05 / 07

DhoniDost5

DhoniDost6
06 / 07

DhoniDost6

DhoniDost7
07 / 07

DhoniDost7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited