मैं अपना नाम बदल लूंगा, कोई मुझे पंत की यह वीडियो क्लिप दिखा दे

Ravichandran Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब अश्विन ने पंत को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

01 / 05
Share

टेस्ट में विस्फोटक पंत

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। सिडनी टेस्ट में जब बाकी बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे तब पंत ने 33 गेंद में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने 5 मैच में लगभग 29 की औसत से 255 रन बनाए थे। इस दौरान वह कई बार टीम को मुश्किल परिस्थिति में छोड़कर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।

03 / 05
Share

गावस्कर ने की थी आलोचन

जब पंत आड़ा-तिरछा शॉट खेलकर आउट हुए थे तो कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनकी खूब आलोचना की थी। गावस्कर ने उन्हें मूर्ख तक कह दिया था। लेकिन अब अश्विन ने पंत को लेकर एक मजेदार बात कही है।

04 / 05
Share

नाम बदल लूंगा

अश्विन ने पंत के खेलने के तरीके को लेकर एक मजेदार बात की है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा 'मैं अपना नाम बदल लूंगा अगर कोई मुझे ऋषभ पंत ऐसा वीडियो क्लिप दे जिसमें वह डिफेंस करते हुए 10 बार से ज्यादा आउट हुए हों।

05 / 05
Share

पंत का अपना है अंदाज

पंत के खेलने का अंदाज बाकियों से जुदा है। यही कारण है कि जब भी वह खेलते हैं तो फॉर्मेट मायने नहीं रखता। वह हर फॉर्मेट में एक ही स्टाइल से बल्लेबाजी करते हैं। यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी पंत के नाम ही है।