ICC ने लगाया बांए हाथ के श्रीलंकाई स्पिनर पर बैन, ये है वजह

Praveen Jayawickrama Banned: आईसीसी ने श्रीलंका के बांए हाथ के 26 वर्षीय स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा पर एक साल के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के अंतर्गत की है। इसके अलावा उन्हें फैसले के मुताबिक छह महीने के लिए निलंबित भी कर दिया गया है। जानिए क्या है मामला?

01 / 05
Share

मैच फिक्सिंग का लगा है आरोप

प्रवीण जयाविक्रमा पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। उन्होंने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट का जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से की गई है।

02 / 05
Share

इस नियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई

उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग(एलपीएल) के मैचों की वजह से आईसीसी की एंटी करप्शन कोड़ की धारा 2.4.7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

03 / 05
Share

क्या कहता है नियम

आईसीसी द्वारा निलंबन के बारे में जारी बयान में कहा गया,'एसीयू द्वारा की जा रही किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है, जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो सबूत हो सकता है या भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के सबूत की खोज का कारण बन सकता है।'

04 / 05
Share

ऐसा रहा है करियर

प्रवीण जयविक्रमा ने अबतक श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। वो श्रीलंका के लिए आखिरी बार साल 2022 में खेलते नजर आए थे। साल 2021 में डेब्यू करने के बाद खेले 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वो केवल 32 विकेट अपने नाम कर सके।

05 / 05
Share

शानदार रहा था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

अपने डेब्यू टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ प्रवीण ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। ये टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू में किसी खिलाड़ी द्वारा किया सातवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड है।