आईसीसी ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम, भारत के 3 नाम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुन ली है। इस टीम में भारत के 3 खिलाड़ी हैं और इसकी कमान पैट कमिंस को दी गई है। आइए बेस्ट टेस्ट टीम पर नजर डालते हैं।


आईसीसी ने चुनी बेस्ट टेस्ट टीम
आईसीसी ने 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुन ली है। इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इस टीम की कमान पैट कमिंस को दी गई है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का नाम नहीं है।


पैट कमिंस कप्तान
साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गई है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने न केवल 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती बल्कि लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
भारत के 3 नाम
इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा भले न हो, लेकिन भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। 3 में से एक ओपनर बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं।
पहला नाम यशस्वी जायसवाल
इस टीम में भारत के जो 3 नाम हैं उसमें पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने दो डबल सेंचुरी सहित 724 रन बनाए थे।
कैलेंडर ईयर में भी टॉप पर जायसवाल
केवल इंग्लैंड नहीं बल्कि पूरे साल यशस्वी जायसवाल का दबदबा रहा। जायसवाल ने 55 की औसत से 1,478 रन बनाए।
दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह
इस टीम में दूसरा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे। उन्होंने साल 2024 में 14.92 की औसत से कुल 71 विकेट चटकाए थे।
रवींद्र जडेजा हैं तीसरा नाम
इस टीम में तीसरा नाम रवींद्र जडेजा का है। उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए जबकि 24.29 की औसत से 48 विकेट चटकाए थे।
जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)
इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ का नाम है। उन्होंने 42.46 की औसत से 627 रन बनाए और 32 शिकार किया।
आईसीसी की टेस्ट टीम
आईसीसी की टेस्ट टीम (ICC Men Test Team of the Year 2024 )- पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।
तैयार हुआ रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 250 करोड़ का बंगला, PICS देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
अदब के शहर में गेंदबाज की गजब पिटाई, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद के बीच दीपिका ने इतराते हुए रेड ड्रेस दिए किलर पोज, फ्लॉन्ट किया करोड़ों रुपये का हार
भारत में पहली बार ये 'शख्स' बनाएगा हेलीकॉप्टर, TATA के साथ मिलकर रचेगा इतिहास
मुझ को जब भी है तेरी याद आई, दिन-दहाड़े शराब ले बैठा.., पढ़ें शिव कुमार बटालवी की मशहूर गजलों के चुनिंदा शेर
एक बार पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- मेरी पत्नी ने एक साल किया था काम
बिना इम्युन सिस्टम को डिस्टर्ब किये खाना कैसे पचा लेता है शरीर, नई रिसर्च में हुए कई खुलासे
'ओजी' की शूटिंग के दौरान डेंगू की चपेट में आए इमरान हाशमी, डॉक्टर ने दी ब्रेक लेने की सलाह
Kal ka Rashifal (29-May-2025): आज इन राशियों पर बढ़ेगा भार, ऑफिस में होकर रहेगी तकरार, देखें किनके लिए आया अलर्ट
Exclusive: दोबारा मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited