आईसीसी ने चुने टी20 विश्व कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर

टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफरे गुरुवार को डलास में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। मेजबान अमेरिका ने साल 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर तक गए मुकाबले में 5 रन के अंतर से मात देकर सबको हैरान कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बना सकी। जिसके जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बना सकी और मुकाबले हार-जीत के फैसले के लिए सुपर ओवर तक चला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद पाकिस्तानी टीम 19 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 5 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद आईसीसी ने टी20 विश्व कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर वाले मैच की लिस्ट जारी की है जानिए इस मुकाबले को मिली कहां जगह?

नीदरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ जीत-2009
01 / 05

नीदरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ जीत-2009

आईसीसी ने नीदरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ साल 2009 के टी20 विश्व कप में जीत को पांचवां सबसे बड़ा उलटफेर माना है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 5 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को नीदरलैंड ने आखिरी गेंद पर हासिल करके सबको हैरान कर दिया।

अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत 2016
02 / 05

​अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत 2016

अफगानिस्तान की साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत को आईसीसी ने चौथा सबसे बड़ा उलटफेर माना है। नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 124 रन का लक्ष्य जीत के लिए दिया था। लेकिन अंत में खिताब जीतने वाली विंडीज की टीम केवल 117 रन बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया। और पढ़ें

नामीबिया की श्रीलंका के खिलाफ जीत-2022
03 / 05

नामीबिया की श्रीलंका के खिलाफ जीत-2022

साल 2022 में नामीबिया की श्रीलंका के खिलाफ जीत को आईसीसी ने टी20 विश्वकप इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर माना है। इस मुकाबले में नामीबिया ने साल 2014 की चैंपियन श्रीलंका के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा था और उसे 19 ओवर में 108 रन पर ढेर करके इतिहास रच दिया था।

आयरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ जीत-2022
04 / 05

आयरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ जीत-2022

साल 2022 के विश्व कप में आयरलैंड की अंत में खिताबी जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड के खिलाफ जीत को टी20 विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर माना है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 5 विकेट पर 105 रन बना सकी। बारिश की वजह से अंत में आयरलैंड को 5 रन के अंतर से विजयी घोषित किया गया।और पढ़ें

अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत-2024
05 / 05

अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत-2024

अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत को आईसीसी ने टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर माना है। पहले मुकाबला टाई हुआ और इसके बाद सुपर ओवर में भी अमेरिका पाकिस्तान पर भारी पड़ा। इस लिहाज से अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ जीत टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी अप्रत्याशित जीत बन गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited